37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Google आपको फ्री में Chrome देकर कैसे छाप रहा अरबों रुपये? जानिए अंदर की बात

Why Is Chrome Free To Use: क्या आप भी फ्री Chrome यूज करते हैं? तो हो जाइए सावधान! जानिए Google कैसे आपकी हर क्लिक को कैश में बदलता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Why Is Chrome Free To Use? Know Hidden Secret: क्या आपने कभी सोचा है कि Google Chrome जैसा पावरफुल ब्राउजर एकदम फ्री में क्यों मिलता है? जवाब सिर्फ यूजर के भले के लिए नहीं है- इसके पीछे है Google का एक बड़ा बिजनेस प्लान और एक छिपा राज, जो सीधा जुड़ा है आपकी डेटा प्राइवेसी और ऑनलाइन आदतों से.

प्राइवेसी को लेकर चिंता

हालांकि Chrome में Incognito मोड या प्राइवेसी सेटिंग्स हैं, लेकिन डिफॉल्ट सेटिंग्स में आपकी एक्टिविटी ट्रैक होती रहती है. अगर आप सच में प्राइवेसी चाहते हैं, तो Firefox या Brave जैसे ब्राउजर आजमा सकते हैं जो ट्रैकिंग को ब्लॉक करते हैं.

Chrome बनाम कोर्ट: क्या भविष्य में Chrome बिक सकता है?

अभी चल रहे Google के खिलाफ US Antitrust केस में Chrome को अलग करने की मांग हो रही है, क्योंकि इसका यूज Google की मोनोपॉली बनाये रखने में होता है.

Chrome फ्री क्यों है?

GoogleChrome एक फ्री टूल नहीं, बल्कि Google का सबसे बड़ा डेटा कलेक्शन हथियार है, जो उसकी अरबों डॉलर की विज्ञापन कमाई का आधार बनता है.

यह भी पढ़ें: Yahoo Buy Chrome: बिकेगा क्रोम, खरीदेगा याहू, छूटेगा गूगल सर्च का साथ?

1. डेटा कलेक्शन से अरबों की कमाई

Chrome आपके ब्राउजिंग डेटा- जैसे सर्च हिस्ट्री, वेबसाइट विजिट्स, और क्लिक पैटर्न को इकट्ठा करता है (जब तक आप प्राइवेसी सेटिंग्स न बदलें). इस डेटा से Google बनाता है आपकी डिटेल्ड प्रोफाइल, जिससे आपको दिखते हैं सुपर टार्गेटेडAds. यही AdsGoogle को हर साल 200 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई कराकर देते हैं.

2. Google Ecosystem पर कंट्रोल

Chrome फ्री देकर Google हर डिवाइस में मौजूद रहता है- लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट सब जगह. इससे यूजर्स अपने आप Google Search, Gmail, Maps और Drive जैसे बाकी प्रोडक्ट्स की तरफ खिंच जाते हैं. डिफॉल्ट सर्च इंजन हमेशा Google होता है, जिससे Search Monopoly बनी रहती है.

3. मुकाबला करने वालों की छुट्टी

Chrome की फ्री उपलब्धता और Android के साथ प्री-इंस्टॉल होने से बाकी ब्राउजर (जैसे Firefox, Opera) टिक नहीं पाते. Chrome के पास आज भी 65% से ज्यादा ग्लोबल मार्केट शेयर है.

4. वेब स्टैंडर्ड्स पर कंट्रोल

Chrome इतना पॉपुलर है कि Google इसके जरिये इंटरनेट के स्टैंडर्ड्स भी तय करने लगता है. जैसे AMP और WebM जैसी टेक्नोलॉजी Google के फायदे के लिए बनाए गए.

5. Google सर्विसेस से गहरा इंटीग्रेशन

Chrome Sync जैसे फीचर से आपका डेटा- पासवर्ड्स, बुकमार्क्स, हिस्ट्री- Google अकाउंट से जुड़ा रहता है. इससे आप Google की दुनिया में फंसे रहते हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है.

हिडेन सीक्रेट क्या है?

Chrome एक Loss Leader है- मतलब इससे डायरेक्ट पैसा नहीं कमाया जाता, लेकिन ये Google के बाकी प्रोडक्ट्स और Ads को डेटा फीड करता है. हर क्लिक, हर वेबसाइट, हर सर्च Google को और ज्यादा समझदार बनाता है- जिससे Ads और महंगे बिकते हैं.

Chrome फ्री नहीं, आप हैं प्रोडक्ट

Google Chrome आपको फ्री में इसलिए देता है क्योंकि आपकी जानकारी सबसे महंगी चीज है. Chrome सिर्फ एक ब्राउजर नहीं, बल्कि Google की डेटा मशीन है.

यह भी पढ़ें: Google कर रहा आपकी जासूसी, उसे ऐसे रोकें, नहीं तो खोल देगा आपकी सारी पोल

यह भी पढ़ें: Google Chrome के सेटिंग में कर ले ये छोटा सा काम, फालतू के Ads से नहीं होंगे परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel