Jio Free Offer: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी तीन महीने के जियो रीचार्ज पर तीन महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रही है. जियो का यह ऑफर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए आया है. Jio Home के तहत अब जो भी ग्राहक 3 महीने, 6 महीने या 12 महीने के प्लान चुनते हैं, उन्हें बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. यानी अब इंटरनेट की स्पीड के साथ वैलिडिटी भी डबल मिलेगी!
JioFiber अब बना JioHome
Reliance Jio ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विसेज को रीब्रांड करके JioHome नाम दिया है. इसके तहत अब AirFiber और Fiber सर्विस दोनों शामिल होंगी. साथ ही, इन सभी प्लान्स के साथ कंपनी दे रही है फ्री अतिरिक्त वैलिडिटी, जो सिर्फ लिमिटेड पीरियड के लिए है.
यह भी पढ़ें: Jio का बिना डेटा वाला प्लान में मिलेगा 336 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा, कीमत मात्र इतनी
यह भी पढ़ें: 13 रुपये रोज के खर्च में JIO दे रहा अनलिमिटेड 5G डेटा, Amazon Prime सब्सक्रिप्शन Free
किस प्लान पर कितना फ्री बेनिफिट?
प्लान वैलिडिटी | प्लान रेंज | एक्स्ट्रा वैलिडिटी | |
3 महीने | ₹399 से शुरू | 3 महीने फ्री | |
6 महीने | ₹699 से शुरू | 15 दिन फ्री | |
12 महीने | ₹999 से शुरू | 30 दिन फ्री |
स्पीड ऑप्शन: 30Mbps से लेकर 300Mbps+ तक
स्टार्टिंग प्राइस: ₹399 (30Mbps)
यूजर्स को क्या फायदा होगा?
बिना एक्स्ट्रा पेमेंट के लंबा इंटरनेट ऐक्सेस
OTT और स्मार्ट होम ऐक्सेस जैसे फायदे ज्यों के त्यों
एक बार में लंबा रीचार्ज, यानी बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म
ऑफर सीमित समय के लिए, जल्द करें सब्सक्रिप्शन.
यूजर्स को सलाह दी जाती है कि कोई भी रीचार्ज प्लान चुनते समय उसमें मिलनेवाले बेनिफिट्स को अच्छी तरह जान और समझ लें और रीचार्ज प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट या पार्टनर स्टोर से ही सब्सक्राइब करें.
यह भी पढ़ें: IPL हो रहा है आज से फिर शुरू! Jio इन 3 प्लान्स में दे रहा फ्री JioHotstar का सब्सक्रिप्शन, फटाफट कर लें रिचार्ज
यह भी पढ़ें: Jio अपने 49 करोड़ यूजर्स पर मेहरबान, 100 रुपये वाले प्लान में मिल रहा है 299 रुपये वाले प्लान का फायदा