Realme 16 Pro Series Launch Today: अगर आप एक नया प्रीमियम, पावरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर Realme 16 Pro Series आपके लिए अच्छा ऑप्शन होने वाला है. चाइनीज टेक कंपनी Realme आज भारत में अपना नया दमदार रियलमी 16 प्रो सीरीज लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज में दो मॉडल्स Realme 16 Pro 5G और Realme 16 Pro+ 5G शामिल हैं. दोनों ही नये मॉडल्स स्टाइलिश होने के साथ-साथ स्मूद डिस्प्ले, शानदार कैमरा क्वालिटी, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ रही है. वहीं, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने दोनों मॉडल्स के कुछ फीचर्स के बारे में जानकारी दे दी है. आइए जानते हैं इनके लॉन्च और फीचर्स से जुड़े डिटेल्स.
कब और कहां देखें लॉन्च इवेंट?
Realme 16 Pro Series को कंपनी अपने ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च करने वाली है. आज दोपहर 12 बजे सीरीज के दोनों मॉडल्स भारत में दस्तक दे देंगे. अगर आप लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं, तो फिर आप Realme इंडिया के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर इसे ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. लाइवस्ट्रीम दोपहर 12 बजे शुरू होगी. भारत में इस लाइनअप को रियलमी खास Camellia Pink और Orchid Purple कलर में लॉन्च कर रही है. इसके अलावा, इसमें Master Gold और Master Grey के दो कलर ऑप्शन भी मिलेंगे.
रियलमी 16 प्रो सीरीज का कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन कि बात करें, तो Series में नया Urban Wild Design दिया गया है, जिसे मशहूर जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर तैयार किया गया है. सीरीज के दोनों ही मॉडल्स में एक स्क्वायर शेप के मॉड्यूल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसके साथ एक LED फ्लैश भी होगा. दोनों डिवाइस में एयरोस्पेस-ग्रेड फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और इनमें धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग मिलेगी.
रियलमी 16 प्रो सीरीज में कैसा होगा डिस्प्ले?
सीरीज के दोनों मॉडल्स में AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो Full HD+ 4K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेंगे. Realme 16 Pro 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K AMOLED पैनल होगा, जिसमें 1.07 बिलियन कलर्स सपोर्ट और 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस होगी. वहीं, Realme 16 Pro+ 5G में 2,500Hz तक का टच सैंपलिंग रेट, 4,608Hz PWM डिमिंग और Netflix HDR प्लेबैक का भी सपोर्ट होगा.
रियलमी 16 प्रो सीरीज में कैसी होगी कैमरा क्वालिटी?
Realme 16 Pro सीरीज में LumaColor इमेज-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 200MP का प्राइमरी कैमरा होगा. वहीं, टॉप मॉडल Realme 16 Pro+ 5G में 200MP के साथ-साथ 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी होगा, जो 10x तक जूम सपोर्ट करेगा. दोनों ही मॉडल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे. हालांकि, Pro+ वेरिएंट कई जूम लेवल पर 4K HDR वीडियो और 60fps पर डुअल-फोकल 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देगा.
रियलमी 16 प्रो सीरीज का कैसा होगा परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर?
परफॉर्मेंस कि बात करें, तो Realme 16 Pro+ 5G में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट मिलेगा. वहीं, Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max 5G प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा, दोनों मॉडल्स में एयरफ्लो वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा. दोनों ही मॉडल्स Android 16 पर बेस्ड Realme UI 7.0 पर काम करेंगे और LPDDR5x RAM को सपोर्ट करेंगे. Realme ने कन्फर्म किया है कि इन डिवाइस को तीन साल तक बड़े Android अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे.
रियलमी 16 प्रो सीरीज में कितनी मिलेगी बैटरी
दोनों मॉडल्स में 7000mAh की Titan बैटरी दी गई है. सबसे खास बात तो यह है कि बैटरी की लंबी लाइफ के लिए इसमें AI बेस्ड बैटरी मैनेजमेंट चिप भी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Realme 16 Pro+ 5G: लॉन्च से पहले ही लीक हो गई कीमत, Flipkart और Realme स्टोर पर मिलेगी पहली सेल

