10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स, कीमत 10 हजार से भी कम

Rakhi Gift: 10 हजार से कम बजट में आप भी अपनी प्यारी बहना को इस रक्षाबंधन दीजिए ये दमदार स्मार्टफोन्स और भाई-बहन के इस बंधन को बनाइए यादगार. 10 हजार से कम के बजट में आने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह आर्टिकल.

Rakhi Gift: आज के इस डिजिटल युग में अगर आप भी इस रक्षाबंधन अपने प्यारी बहना को गिफ्ट के तौर पर एक नया दमदार स्मार्टफोन देने की प्लानिंग र रहे हैं, तो आज हम इस आर्टिकल में 10 हजार के बजट में आपके लिए कुछ धांसू स्मार्टफोन्स को शॉर्टलिस्ट कर के लिए हैं. इस लिस्ट में Realme, Motorola और iQOO ब्रांड्स के फोन्स शामिल हैं. इसके लिए पढ़ते जाएं यह आर्टिकल.

  1. Realme C53

Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है और इसकी पीक ब्राइटनेस 560 निट्स की है. स्क्रीन 180Hz का टच सैंपलिंग रेट देती है. हैंडसेट ARM Mali-G57 GPU और 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट पर आधारित है. Realme स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा का सेटअप है. यह 108MP अल्ट्रा क्लियर कैमरा से लैस है जिसमें 1080P/30fps, 720P/30fps और 480P/30fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए Realme C53 में 8MP AI सेल्फी कैमरा है. Realme C53 स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो आप इसे 9,839 रुपये में खरीद सकते हैं.

  1. Moto G24 Power

Moto G24 Power स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रॉसेसर पर चलता है जिसे ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क के लिए माली जी-52 एमपी2 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. बजट स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 537 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन स्प्लैश और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.

ऑप्टिक्स की बात करें तो Moto G24 Power में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का मैक्रो शॉट्स सेंसर है. सेल्फी और वीडियो कॉल से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट फेसिंग सेंसर भी है. Moto G24 Power स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है.

  1. iQOO Z9 Lite 5G

iQOO Z9 Lite में 6.56 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसकी पीक ब्राइटनेस 840 निट्स है. फोन 6nm प्रॉसेस पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और ग्राफिक्स इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने के लिए माली G57 MC2 GPU पर चलता है. यह 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक eMMC 5.1 स्टोरेज के सपोर्ट के साथ आता है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है और इसे 2 साल तक एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक सुरक्षा पैच मिलने का वादा किया गया है. Z9 Lite 5G में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और धूल और छींटों से बचाव के लिए IP 64 रेटिंग भी है. कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी शूटर और 2MP का डेप्थ शूटर है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर भी है. इसकी कीमत 10,499 रुपये से शुरू होती है.

Rakhi Gift: राखी पर भाई-बहन को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट हैं ये स्मार्टवॉच, अमेजन सेल में मिल रहे 80% तक सस्ते

Rakhi Tech Special Gift Ideas: प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये टेक प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

BSNL दिसंबर 2025 तक शुरू करेगी 5G सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें