21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ultra HD कैमरा वाला Nothing Phone 3a हुआ सस्ता, मिलेगी तगड़ी परफॉर्मेंस

Flipkart पर Nothing Phone 3a पर 3000 रुपये की छूट, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM-256GB स्टोरेज का शानदार ऑफर

Nothing Phone 3a Offer: नथिंग के ट्रांसपेरेंट स्मार्टफोन सीरीज को लेकर क्रेज लगातार बढ़ रहा है. इसी बीच Flipkart सेल में Nothing Phone (3a) की कीमत अचानक घट गई है, जिससे हाई-रेजॉल्यूशन कैमरे वाला यह फोन अब बजट खरीदारों की पहुंच में आ गया है. Nothing Phone 3a Lite की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने यह बड़ा प्राइस-कट दिया है.

Flipkart पर Nothing Phone (3a) पर भारी बचत

Flipkart सेल में Nothing Phone (3a) पर 10% डायरेक्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है.

  • पुरानी कीमत: ₹29,999
  • ऑफर कीमत: ₹26,999
  • यानी ग्राहकों के सीधे ₹3,000 बच रहे हैं.

इसके अतिरिक्त Axis और SBI Credit Card से पेमेंट करने पर 5% एक्स्ट्रा कैशबैक भी पाना संभव है.

Image 196
फोटो क्रेडिट: फ्लिपकार्ट

50MP कैमरे से खींचिए अल्ट्रा एचडी फोटो

कैमरा लवर्स के लिए Nothing Phone (3a) एक पावरहाउस है.

फोन में मिलता है-

  • 50MP Main Camera
  • 50MP 2X Telephoto Sensor (30X Ultra Zoom सपोर्ट)
  • 8MP Ultra-Wide Lens
  • 32MP Front Camera

लो-लाइट और डे-लाइट दोनों में फोन प्रो-क्वाॅलिटी इमेज निकालता है.120º अल्ट्रा-वाइड व्यू और हाई-रेज टेलीफोटो सेंसर इसे अपने सेगमेंट में बेहद मजबूत विकल्प बनाते हैं.

Nothing Phone (3a) के स्पेसिफिकेशंस

  • RAM / Storage: 8GB RAM + 256GB स्टोरेज
  • Display: 17.19cm Full HD+
  • Battery: 5000mAh
  • Processor: Snapdragon 7s Gen3
  • OS: Android 15

फोन पर दिया गया यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, जिसे Flipkart कभी भी बदल सकता है.

Nothing Phone 3a Lite जल्द होगा लॉन्च

Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्च डेट 27 नवंबर तय है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी संभावित कीमत ₹26,000 के आसपास हो सकती है. कंपनी इस मॉडल में भी कई नये फीचर्स देने के प्लान में है.

डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल सूचना के लिए दी गई है. प्रभात खबर या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करते हैं. ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें. ध्यान रहे प्रभात खबर या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होंगे.

Wobble One हुआ भारत में लॉन्च: Dimensity 7400 SoC, 50MP कैमरा और Dolby सपोर्ट के साथ धमाकेदार एंट्री

7 साल तक पुराना नहीं होगा iQOO का यह स्मार्टफोन, लॉन्चिंग जल्द

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel