Instagram New Update: इंस्टाग्राम अपने मोबाइल एप्लिकेशन में समय-समय पर नए अपडेट के जरिये कई बदलाव करता रहता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर एक नया फीचर जोड़ा जा रहा है, जिससे यूजर्स रील वीडियो को 2x (डबल) स्पीड में फास्ट-फॉरवर्ड कर सकेंगे. हालांकि, जहां नए फीचर्स जोड़े जा रहे हैं, वहीं कुछ मौजूदा फीचर्स को हटाया भी जा रहा है. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने घोषणा की है कि प्लेटफॉर्म से कंटेंट नोट्स फीचर को हटा दिया जाएगा. आइये विस्तार से समझते है इस नए फीचर के बारे में और जानते हैं कैसे काम करेगा यह फीचर.
कैसे काम करता है Instagram का 2x स्पीड फीचर?
इंस्टाग्राम ने अपने वीडियो प्लेबैक फीचर में नया अपडेट जोड़ा है, जिससे यूजर्स अब शॉर्ट वीडियो को 2x स्पीड पर देख सकते हैं. इसके लिए प्लेबैक के दौरान स्क्रीन के दाएं या बाएं किनारे पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा. जैसे ही यूजर प्रेस छोड़ेंगे, वीडियो सामान्य स्पीड पर लौट आएगा. फिलहाल, प्लेटफॉर्म पर स्टैंडर्ड और 2x स्पीड के अलावा कोई अन्य प्लेबैक विकल्प उपलब्ध नहीं है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Tik Tok को टक्कर दे रहा है Instagram
गौरतलब है कि भले ही रील्स शॉर्ट वीडियो के रूप में लोकप्रिय हैं, लेकिन इंस्टाग्राम ने इस साल की शुरुआत में इनकी अधिकतम लंबाई तीन मिनट तक बढ़ा दी थी. ऐसे में यह नया फीचर और भी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकता है. यह अपडेट TikTok और YouTube जैसे प्लेटफॉर्म की तरह है, जहां यूजर्स तेज गति से वीडियो देखने के विकल्प का पहले से ही उपयोग कर रहे हैं.
इंस्टाग्राम लगातार TikTok को टक्कर देने के प्रयासों में जुटा हुआ है और इसी कड़ी में उसने नया प्लेबैक फीचर पेश किया है, जो TikTok के समान सुविधाएं प्रदान करता है. इससे पहले भी इंस्टाग्राम ने रीमिक्स टूल जैसी कई टिकटॉक-प्रेरित सुविधाएं लॉन्च की हैं, जो टिकटॉक के डुएट फीचर से मिलती-जुलती हैं. इंस्टाग्राम रील्स पर नया 2x प्लेबैक स्पीड फीचर अब एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़े: WhatsApp स्टेटस पर अब डाल सकेंगे म्यूजिक, Instagram वाला फीचर जानें कैसे करें इस्तेमाल