27.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फोटो डिलीट किये बिना ऐसे खाली करें फोन की स्टोरेज, जानिए 4 स्मार्ट तरीके

How To Free Up Photo Storage Without Deleting Files: फोन की स्टोरेज भर गई है लेकिन यादें मिटानी नहीं? जानिए कुछ आसान और स्मार्ट तरीके, जिनसे आप बिना कोई फोटो या वीडियो डिलीट किए अपने डिवाइस की स्टोरेज खाली कर सकते हैं. क्लाउड स्टोरेज, फाइल कंप्रेशन, एक्सटर्नल डिवाइस और ऐप सेटिंग्स से जुड़ी टिप्स आपको देंगी फुल कंट्रोल.

How To Free Up Photo Storage Without Deleting Files: आजकल स्मार्टफोन कैमरों की क्वाॅलिटी इतनी बढ़ गई है कि हर यादगार पल को कैद करना आसान हो गया है. लेकिन इन हाई-क्वाॅलिटी फोटोज और वीडियोज के कारण फोन की स्टोरेज जल्दी भर जाती है. ऐसे में मीडिया फाइल्स को डिलीट करना बहुत से लोगों के लिए मुश्किल फैसला होता है. अच्छी बात ये है कि बिना कोई फोटो हटाए भी आप स्टोरेज को खाली कर सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ स्मार्ट ट्रिक्स-

क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करें

Google Photos, iCloud, OneDrive जैसे क्लाउड प्लैटफॉर्म पर फोटोज और वीडियोज को बैकअप करना सबसे आसान तरीका है. एक बार अपलोड करने के बाद आप इन्हें डिवाइस से हटा सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.

फाइल्स को करें कंप्रेस

कई ऐप्स मौजूद हैं जो फोटोज और वीडियोज को कंप्रेस कर फाइल साइज कम कर देते हैं, वो भी क्वाॅलिटी के साथ कोई समझौता किये बिना. यह खासतौर पर तब उपयोगी है जब आप हाई-रेजॉल्यूशन फोटो बार-बार खींचते हैं.

99% लोग नहीं जानते Google का ये फीचर, पासवर्ड चोरी होने पर करेगा तुरंत अलर्ट, ऐसे करें ऑन

Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक

एक्सटर्नल डिवाइसेज का सहारा लें

USB ड्राइव्स या SD कार्ड में फाइल्स सेव करना एक शानदार तरीका है. ये फिजिकल बैकअप भी होते हैं और ऑफलाइन ऐक्सेस भी देते हैं.

फोटो ऐप की सेटिंग्स करें ऑप्टिमाइज

फोटो ऐप्स में कम रेजॉल्यूशन में इमेज सेव करने, वीडियो क्वाॅलिटी घटाने और ऑटोमैटिक क्लाउड बैकअप जैसे ऑप्शन होते हैं, जो स्टोरेज बचाने में मदद करते हैं.

इन आसान तरीकों से न केवल आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं बल्कि अपनी यादों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम

कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते इस्तेमाल को आप किस नजरिए से देखते हैं?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel