Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 7th November 2023: बीते कुछ समय से ऑनलाइन गेमिंग का जो क्रेज है वह युवाओं के बीच में तेजी से बढ़ रहा है. हर उम्र के लोग इन गेम्स को खेलने का आनंद लेने लगे हैं. आज हम आपको एक ऑनलाइन गेम के बारे में बताएंगे, और इसके रिडीम कोड्स के बारे में भी चर्चा करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें Garena Free Fire Max एक मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम है, जिसके माध्यम से प्लेयर्स अपनी स्पेशल एबिलिटी का प्रदर्शन कर दुनियाभर के प्लेयर्स के साथ एक ही जगह पर ऑनलाइन जुड़कर गेम का आनंद लेते हैं. इस गेम के प्लेयर्स को डायमंड्स, पेट एनिमल, स्किन और स्पेशल आउटफिट जैसे कई इन-गेम आइटम्स की एक काफी जरूरत हो सकती है. इस तरह के ऑनलाइन गेम्स में आमतौर पर मिलने वाले गिफ्ट्स काफी महंगे होते हैं, जिस वजह से इन्हें खरीदना सभी प्लेयर्स के लिए संभाव नहीं होता. ऐसे में अगर आप इस गेम के सब्सक्रिप्शन को नहीं खरीदना चाहते हैं, तो आप रिवार्ड कोड्स का इस्तेमाल करके इन आइटम्स को फ्री में हासिल कर सकते हैं. इन रिडीम कोड्स का इस्तेमाल करके आप किसी एडिशनल सब्सक्रिप्शन फी के बिना गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप भी इस गेम को खेलने के दीवाने हैं, तो आज हम आपको उन कोड्स के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप फ्री में गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं. चलिए, इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
Garena Free Fire MAX Redeem Codes for 7th November 2023
E2F86ZREMK49
4TPQRDQJHVP4
XFW4Z6Q882WY
FIRERTF65TV7RUH
FYJHUY4H5BG6NYH
FYJHUY4H5BG6NYH
FNCTYHR67BHGQED
FTFTUJMGMYH96RF
FTHGR6YHR56DF6T
FYHTHFT6Y5R6Y53
U8S47JGJH5MG
HHNAT6VKQ9R7
FXDYHJTF67JUHGH
FRBYHTF67UJTFVE
F7FGYHFT6Y7H6HK
ZZATXB24QES8
TDK4JWN6RD6
FRFUJKGY8UIHRUJ
FMKOUYJ6550TDEB
2FG94YCW9VMV
रिवॉर्ड में मिलेंगे ये गिफ्ट्स
गरेना फ्री फायर मैक्स के डेवलपर्स प्रतिदिन नये रिडीम कोड जारी करते हैं, जो खिलाड़ियों को फ्री रिवॉर्ड्स प्रदान करते हैं. इन रिवॉर्ड्स में स्किन, वेपन्स, डायमंड्स और अन्य कॉस्मेटिक आइटम शामिल हो सकते हैं. इन कोड्स का इस्तेमाल करने के लिए, प्लेयर्स को ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट में लॉग इन करना होता है. एक बार लॉग इन करने के बाद, खिलाड़ियों को कोड को टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना और रिडीम बटन पर क्लिक करना होगा. अगर कोड सही है, तो [प्लेयर्स अपने इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स प्राप्त करेंगे. यह ध्यान रखना जरुरी है कि रिडीम कोड सीमित समय के लिए ही वैलिड होते हैं. इसलिए, प्लेयर्स को जल्द से जल्द उनका इस्तेमाल कर लेना चाहिए.
Garena Free Fire कोड्स रिडीम करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Step1: सबसे पहले Garena Free Fire के रिडेम्पशन पोर्टल को ओपन कर लें
Step 2: इसके बाद Facebook, Apple, Twitter या फिर Google ID से लॉग-इन कर लें
Step 3: लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा. वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
Step 4: कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे.
Note: जानकारी के लिए बता दें इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर सकते हैं.