16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Flipkart Buy Buy Sale: 5 दिसंबर से शुरू हो रहा साल की आखिरी मेगा सेल, ऐसे करेंगे शॉपिंग तो मिलेगी बेस्ट डील्स

Flipkart Buy Buy Sale: Flipkart की Buy Buy 2025 सेल का प्रीव्यू आ चुका है. इसमें आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, फैशन और होम प्रोडक्ट्स पर बढ़िया डील्स देख सकते हैं, जो बैंक ऑफर्स और अर्ली एक्सेस फायदे के साथ मिल रही हैं.

Flipkart Buy Buy Sale: Flipkart पर हाल ही में चल रहे Black Friday 2025 सेल में अगर आपकी शॉपिंग अधूरी रह गयी थी, तो कोई अफसोस की बात नहीं है. दरअसल, Flipkart ने साल के अंत की अपनी नई सेल का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि इसका Buy Buy 2025 सेल 5 दिसंबर से शुरू होगा. यह सेल ठीक उस समय आ रही है जब प्लेटफॉर्म ने हाल ही में अपनी Black Friday 2025 सेल खत्म की है. Flipkart ने इसे साल की अपनी आखिरी बड़ी सेल बताया है, और इसके लिए एक प्रिव्यू पेज पर कई कैटेगरी-वाइज ऑफर्स भी दिखना शुरू हो गए हैं. आइए आपको इस सेल के बारे में और विस्तार से बताते हैं.

Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा Early Access

कुछ चुनिंदा यूजर्स को सेल शुरू होने से 24 घंटे पहले ही एंट्री मिल जाती है. Flipkart अपने Plus और Black टियर के यूजर्स को पहले एक्सेस देता है, ताकि वे लिमिटेड-स्टॉक वाले स्मार्टफोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स पर मिलने वाले ऑफर्स सबसे पहले ले सकें. यह सिस्टम अब लगभग हर बड़ी Flipkart सेल में देखने को मिलता है, जिसकी वजह से कई हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स पब्लिक सेल शुरू होने से पहले ही बिक जाते हैं.

बैंक ऑफर्स और EMI डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट कैटेगरी के अनुसार कीमतों में कटौती के साथ कई बैंक ऑफर्स भी दे रहा है. SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जो सामान्य और EMI दोनों तरह के ट्रांजैक्शन पर लागू है. वहीं जो ग्राहक Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं, उन्हें चेकआउट पर एक्स्ट्रा 10% की बचत मिलेगी, बशर्ते वे सामान्य शर्तें पूरी करते हों. इसके अलावा, Bajaj Finserv Insta EMI कार्ड यूजर्स को तय खरीदारी पर अधिकतम 400 रुपये तक की छूट मिल सकती है.

किन-किन प्रोडक्ट्स पर मिलेंगे डिस्काउंट?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Buy Buy 2025 Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स (स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी), होम अप्लायंसेज, फैशन, होम डेकोर और कई दूसरी कैटेगिरी के प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं. प्रीव्यू लिस्ट में स्मार्टफोन और लैपटॉप भी दिखाए गए हैं.

स्मार्ट तरीके से शॉपिंग कैसे करें?

Flipkart ऐप को हमेशा अपडेट रखें ताकि सेल शुरू होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाए. अगर आपके पास Flipkart Plus/Black मेंबरशिप है, तो पहले से अपनी शॉपिंग लिस्ट तैयार रखें, ताकि सेल शुरू होते ही तुरंत खरीद सकें. बैंक/कार्ड ऑफर और EMI भी उपलब्ध होते हैं, इसलिए खरीदने से पहले रिव्यू और स्पेसिफिकेशन्स जरूर चेक करें. खास कर इनकी डिटेल्स पर जरूर ध्यान दें.

यह भी पढ़ें: iPhone Air Price Drop: एप्पल का सबसे पतला आईफोन हुआ सस्ता, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिल रहा कम दाम पर

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel