24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nothing Phone 2a की कीमत कितनी होगी? Carl Pei ने लॉन्च से पहले बता दिया सब

Nothing Phone 2a Price : कार्ल पेई (Carl Pei) ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बारी-बारी से कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं.

Nothing Phone 2a Price: नथिंग फोन 2ए की भारत में लॉन्चिंग के लिए अब मात्र कुछ घंटों का इंतजार बाकी रह गया है. लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन को कई बार टीज किया जा चुका है. इसकी कई खूबियों के साथ ही इस बात का बता चल चुका है कि यह अपकमिंग फोन मेड इन इंडिया होगा. अब बारी है इसकी कीमत की. लोग अब यह जानना चाहते हैं कि नथिंग फोन 2ए की कीमत कितनी होगी. नथिंग फोन 2ए की कीमत के बारे में एक बड़ी जानकारी सामने आयी है और यह खुद नथिंग के सीईओ कार्ल पेई (Nothing CEO Carl Pei) ने बताया है. Samsung Galaxy F15: पावरफुल प्रॉसेसर, 6000 mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया बजट स्मार्टफोन

Nothing Phone (2a) की कीमत कितनी होगी?

कार्ल पेई (Carl Pei) ने अपने एक्स (X) अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह बारी-बारी से कुछ लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्ल पेई लोगों से उनके पसंदीदा फोन के बारे में पूछते हैं. इसके बाद वह कई लोगों को नथिंग का अपकमिंग फोन फील करने के लिए देते हैं और बाद में उसकी कीमत का अनुमान लगाने को कहते नजर आते हैं. Best Deal : 44 हजार वाला गूगल का यह जबरा फोन यहां मिल रहा 18 हजार रुपये में

25,000 रुपये होगी कीमत?

नथिंग का नया फोन देखकर और उसके लुक व डिजाइन को फील कर अधिकतर लोग फोन की कीमत 40,000 से 50,000 के आसपास बताते हैं. इसी दौरान कार्ल पेई नथिंग फोन की असली कीमत बता देते हैं. लेकिन जब आप यह वीडियो देखेंगे, तो आपको इसकी कीमत बीप पर सुनाई देगा. पूरा वीडियो देखने के बाद हालांकि यह समझा जा सकता है कि यह फोन 25,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. Infinix GT Ultra : 2.2 मिलियन AnTuTu Score के साथ MWC 2024 में टीज हुआ फ्लैगशिप गेमिंग फोन

Nothing Phone (2a) के स्पेसिफिकेशंस क्या होंगे?

नथिंग के लेटेस्ट फोन के स्पेसिफिकेशंस को लेकर अब तक जो लीक्स सामने आयी हैं, उनकी मानें तो इसे पिछले मॉडल से अलग डिजाइन के साथ लाया जा रहा है. इसमें 6.7 इंच FHD+ OLED डिस्प्ले मिलेगी, जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 Soc चिपसेट दिया जाएगा. बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर लगा होगा. वहीं, सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलेगा. इस हैंडसेट में 45W की चार्जिंग को सपोर्ट करनेवाली 4,500 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी. Vivo ला रहा 50MP सेल्फी वाला तगड़ा स्मार्टफोन, सेल्फी लवर्स की मौज!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें