21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 हजार रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ iPhone 16, मौका हाथ से न जाने दें

apple iphone 16 price drop: टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स साइट क्रोमा पर आईफोन 16 अब ₹62,990 में, बैंक ऑफर और EMI विकल्प के साथ. जानें पूरी डील

iPhone 16 अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो गया है (apple iphone 16 price drop). टाटा ग्रुप की ई-कॉमर्स साइट Croma पर यह स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. लॉन्च के वक्त इसकी कीमत ₹79,990 थी, लेकिन अब यह ₹65,000 से भी कम में खरीदा जा सकता है.

बैंक ऑफर से और सस्ता (iphone 16 offers)

Croma पर iPhone 16 का 128GB वेरिएंट ₹66,990 में उपलब्ध है. लेकिन अगर आप ICICI, IDFC या SBI बैंक के क्रेडिट / डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो तुरंत ₹4,000 तक की छूट मिलेगी. इस तरह फोन की कीमत घटकर ₹62,990 रह जाएगी. EMI विकल्प भी मौजूद है, जिसकी शुरुआत ₹3,153 प्रति माह से होती है.

रंग और स्टोरेज वेरिएंट (iphone 16 colors & Storage variants)

यह फोन पांच रंगों- ब्लैक, व्हाइट, पिंक, अल्ट्रामरीन और टील में उपलब्ध है. ज्यादा स्टोरेज चाहने वालों के लिए 256GB और 512GB वेरिएंट भी हैं, जिनकी कीमत बैंक ऑफर के बाद ₹72,490 से शुरू होती है.

फीचर्स की झलक (iphone 16 features)

iPhone 16 में 6.1-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है और यह iOS 18 पर चलता है. इसमें Apple A18 चिपसेट लगा है, जो इसे बेहद तेज बनाता है. कैमरा सेटअप में 48MP प्राइमरी लेंस और 12MPअल्ट्रावाइड सेंसर शामिल है. फोन का वजन सिर्फ 170 ग्राम है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है. चार्जिंग के लिए 25W वायर्ड और 15W वायरलेस सपोर्ट मौजूद है.

क्यों है बेस्ट डील (iphone 16 colors & Storage variants)

iPhone 17 के आने के बावजूद iPhone 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला Apple स्मार्टफोन रहा है. Counterpoint Research के मुताबिक सितंबर में इसने कुल स्मार्टफोन बिक्री का लगभग 4% हिस्सा कब्जा किया. अब जब कीमत ₹17,000 से ज्यादा घट गई है, तो यह डील टेक लवर्स के लिए किसी मौके से कम नहीं.

Image 18
————————-

Flipkart Buy Buy Sale: 5 दिसंबर से शुरू हो रही साल की आखिरी मेगा सेल, ऐसे करेंगे शॉपिंग तो मिलेगी बेस्ट डील्स

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel