Amazon Great Republic Day Sale 2026: Amazon की Great Republic Day Sale 16 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. सेल शुरू होने से पहले अमेजन ने बता दिया है कि इस बार कहां-कहां बंपर डील मिलने वाले हैं. स्मार्टफोन, लैपटॉप, बड़े घरेलू सामान और रोजमर्रा के किचन प्रोडक्ट्स पर अच्छी-खासी छूट मिलने वाली है. साथ में बैंक ऑफर और एक्सचेंज का फायदा भी ग्राहकों को मिलने वाला है, जिससे ये सेल सीजन की सबसे बड़ी शॉपिंग डील बन सकती है. आइए आपको अब आआप्को बताते हैं किन-किन प्रोडक्ट्स कर कितनी छूट मिलने वाली है.
स्मार्टफोन और पर्सनल टेक डील्स
Great Republic Day Sale में सबसे ज्यादा फोकस स्मार्टफोन्स पर है. अमेजन कुछ चुनिंदा फोन पर 40% तक की छूट दे रहा है, जिनकी कीमतें ₹6,999 से शुरू हो रही हैं. इसके अलावा कुछ बैंकों के कार्ड से पेमेंट करने पर ₹6,000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और ₹30,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है.
इस सेल में वियरेबल्स और एक्सेसरीज भी सस्ते मिल रहे हैं. ट्रू वायरलेस ईयरबड्स पर 80% तक की छूट है और कीमतें ₹899 से शुरू हैं, वहीं स्मार्टवॉच पर 75% तक का ऑफर मिल रहा है और दाम ₹999 से शुरू हो रहे हैं. टैबलेट्स पर 45% तक की छूट और प्रिंटर्स पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
लैपटॉप और कंप्यूटिंग ऑफर्स
सेल के दौरान लैपटॉप पर करीब 25% तक की छूट मिल रही है और कीमतें लगभग ₹39,990 से शुरू हो रही हैं. Amazon कुछ मॉडल्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दे रहा है, जिससे पढ़ाई या ऑफिस के लिए नया लैपटॉप लेना थोड़ा आसान हो जाएगा.
होम अप्लायंसेज पर बंपर डिस्काउंट
रिपब्लिक डे सेल में बड़े घरेलू सामान भी सस्ते मिल रहे हैं. फ्रिज पर 55% तक की छूट है और दाम ₹10,990 से शुरू हो रहे हैं. वॉशिंग मशीन पर करीब 60% तक ऑफ मिल रहा है, वहीं एसी पर 50% तक की छूट है और शुरुआती कीमत ₹24,990 रखी गई है.
इसके अलावा गीजर पर भी 60% तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एयर कूलर, पंखे और एयर प्यूरिफायर जैसे दूसरे घरेलू प्रोडक्ट्स पर भी 50 से 65% तक की छूट मिल रही है, जो कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग है.
किचन के सामान और रोजमर्रा की जरूरतें
अमेजन की सेल में किचन अप्लायंसेज पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है. एयर फ्रायर पर 70% तक की छूट है और इसकी शुरुआती कीमत करीब ₹2,499 रखी गई है. माइक्रोवेव और OTG पर 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं मिक्सर ग्राइंडर, इंडक्शन चूल्हा और इलेक्ट्रिक केतली जैसे सामानों पर 65-70% तक कीमतें कम की गई हैं.
बैंक ऑफर और पेमेंट फायदे
कैटेगरी डिस्काउंट के अलावा अमेजन 10% तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और लिमिटेड टाइम लाइटनिंग डील्स भी दे रहा है. इन सब ऑफर्स को मिलाकर ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के दौरान फोन और अप्लायंसेज और भी कम कीमत में मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 25000 से भी सस्ता 55 इंच Smart TV, पिक्चर-साउंड ऐसा कि घर पर ही आएगा थिएटर का मजा

