24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1 October Rule Change: बदल गए ये नियम, SIM कार्ड UPI पेमेंट और Gmail यूजर्स के काम की खबर

1 October Rule Change: एक अक्टूबर 2024 से देशभर में 5 नये नियम लागू हो रहे हैं. इन नये नियमों का सीधा असर यूपीआई, सिम कार्ड, जीमेल और आधार और राशन कार्ड यूजर्स पर पड़ेगा. ऐसे में आपको भी इन नये नियमों की जानकारी होनी चाहिए.

1 October Rule Change: आज से अक्टूबर महीना शुरू हो रहा है. आज से देशभर में कई नये नियम प्रभावी होने जा रहे हैं. यूपीआई, सिम कार्ड, जीमेल और आधार और राशन कार्ड से जुड़े नये नियमों का सीधा असर मोबाइल फोन यूजर्स पर पड़ेगा. जहां रिलायंस जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को अपने क्षेत्र में नेटवर्क कवरेज की जानकारी मिलेगी, वहीं राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक की डेडलाइन भी खत्म हो गई है. साथ ही, जीमेल पासवर्ड और यूपीआई पेमेंट को लेकर नये नियमों की वजह से एक अक्टूबर से यूजर्स को थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में जानकारी जरूरी है.

1 October Rule Change: UPI पेमेंट में हो सकती है परेशानी

1 अक्टूबर से लागू हो रहे ट्राई ने नये नियम से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. अक्टूबर की पहली तारीख से ऐसे टेलीमार्केटिंग और प्रोमोशनल फोन कॉल नहीं आयेंगे, जो टेलीकॉम कंपनियों के पास रजिस्टर्ड नहीं हैं. ऐसे में जो बैंक और पेमेंट प्लैटफॉर्म्स खुद को इसके लिए व्हाइटलिस्ट नहीं कर पाए हैं, उनके यूजर्स को OTP वाले मैसेज रिसीव नहीं होंगे. ऐसे में यूजर्स को UPI पेमेंट के दौरान मुश्किल हो सकती है.

1 October Rule Change: SIM कार्ड के नियम बदल गए

1 अक्टूबर से भारत सरकार से सिम कार्ड को लेकर जारी किये नये नियम लागू हो रहे हैं. दूरसंचार नियामक ट्राई के नये नियम के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर को यूजर्स को इस बात की जानकारी देनी होगी कि उनके एरिया में कौन सा नेटवर्क उपलब्ध है. टेलीकॉम कंपनियों को यह जानकारी अपनी वेबसाइट पर देनी होगी. सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर यह बताकर रखना होगा कि वे अपनी 2G, 3G, 4G और 5G सर्विस किस इलाके में दे रही हैं. जियो, एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन-आइडिया समेत सभी कंपनियों यह नियम पर लागू है.

1 October Rule Change: आधार और राशन कार्ड लिंक किया क्या?

राशन कार्ड को आधार से लिंक करना सरकार ने अनिवार्य किया है. अगर आपने 30 सितंबर 2024 तक राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो 1 अक्टूबर से आपका नाम राशन कार्ड का लिस्ट से काटा जा सकता है. ऐसे में फ्री राशन पाने की पात्रता खत्म हो सकती है. मालूम हो कि सरकार आधार कार्ड से पैन कार्ड और वोटर कार्ड सहित जरूरी दस्तावेज को लिंक करने की बात पहले से कह रही है. इस तरह लोगाें की आमदनी और कमाई के बाकी सोर्स की सारी जानकारी सरकार के पास पहले ही हासिल कर ली है. इस तरह आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कर फर्जी राशन कार्ड धारकों के नाम हटाये जा रहे हैं.

1 October Rule Change: Gmail का नया पासवर्ड रूल भी आ गया

गूगल ने अपनी ई-मेल सर्विस जीमेल के सिक्योरिटी रूल्स बदलाव किया है. जीमेल ने थर्ड पार्टी ऐप के साथ पासवर्ड शेयरिंग फीचर 1 अक्टूबर से बंद करने की घोषणा की है. यह नियम उन ऐप्स और वेबसाइट पर लागू होगा, जिनकी सिक्योरिटी कमजोर है और यूजर डेटा के नियमों का उल्लंघन करते हैं. और ऐसे में 1 अक्टूबर से कुछ वेबसाइट और मोबाइल ऐप्लीकेशन से जीमेल यूजर्स ऑटोमैटिकली लॉगआउट हो जाएंगे.

1 October Rule Change: फर्जी कॉल और मैसेज पर भी सख्ती

दूरसंचार विभाग DoT और दूरसंचार नियामक TRAI ने फर्जी कॉल्स और मैसेज के नियमों को कड़ा कर दिया है. नये नियम 1 अक्टूबर से लागू किये जा रहे हैं. ट्राई ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को एक अक्टूबर से उन कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के निर्देश दिये हैं, जो उस काम के लिए रजिस्टर्ड नहीं हैं.

SIM Card New Rules: 1 अक्टूबर से बदल रहा सिम कार्ड का यह नियम; Jio, Airtel, Voda, BSNL यूजर्स ध्यान दें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें