30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Samsung Galaxy M51, Realme 7, Oppo F17 : इस महीने आ रहे ये शानदार स्‍मार्टफोन्स

upcoming smartphones, oppo f17 series, samsung galaxy m51, realme 7 series, infinix note 7, note 7 lite, realme 7, realme 7 pro, oppo f17, oppo f17 pro, poco x3, moto e7: सैमसंग, रियलमी और ओप्पो जैसी कंपनियां लगातार देश में अपने नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. सैमसंग ने अगस्त 2020 में अपनी गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, शाओमी ने रेडमी 9 और रेडमी 9 प्राइम, रियलमी ने रियलमी सी12 व रियलमी सी15 और आसुस रोग फोन 3 लॉन्च किये. मोटोरोला ने भी मोटो9 देश में लॉन्च कर दिया. अगर बात करें सितंबर की, तो स्मार्टफोन कंपनियां नये फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए जानें भारत में अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो रहे टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में-

Samsung Galaxy M51, Realme 7, Oppo F17, Upcoming Smartphones: सैमसंग, रियलमी और ओप्पो जैसी कंपनियां लगातार देश में अपने नये स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. सैमसंग ने अगस्त 2020 में अपनी गैलेक्सी नोट 20 सीरीज, शाओमी ने रेडमी 9 और रेडमी 9 प्राइम, रियलमी ने रियलमी सी12 व रियलमी सी15 और आसुस रोग फोन 3 लॉन्च किये. मोटोरोला ने भी मोटो9 देश में लॉन्च कर दिया. अगर बात करें सितंबर की, तो स्मार्टफोन कंपनियां नये फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आइए जानें भारत में अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो रहे टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में-

Samsung Galaxy M51

सैमसंग का यह दमदार फोन भारत में इस महीने लॉन्‍च होने वाला है. गैलेक्‍सी एम51 की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी होगी. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्‍मीद है. सैमसंग गैलेक्सी एम51 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M51 में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है. स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 10 के साथ लॉन्च किया जा सकता है. सैमसंग गैलेक्‍सी एम51 की कीमत 25 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है.

Poco X3

Xiaomi का सब-ब्रांड POCO जल्द अपने नये स्मार्टफोन POCO X3 को लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा. POCO X3 में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसके अलावा लंबे इस्तेमाल के लिए कंपनी इसमें 5160mAh की पावरफुल बैटरी दे सकती है, जो 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी. इसके परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें Snapdragon 732 चिपसेट दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपने POCO X3 को भारतीय बाजार में 8 सितंबर को लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Smartphone Under 5000 : सस्ते और टिकाऊ हैं ये स्मार्टफोन्स, मिलेंगे बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस

Moto E7

Moto E7 और ई7 प्लस को कंपनी इसी महीने उतारने वाली है. कंपनी इसे 10 हजार रुपये तक की कीमत में उतार सकती है. मोटो ई7 में 10 वॉट चार्जर के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर दिया जाएगा. वहीं, इसमें 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 720X1520 पिक्सल होगा. यह स्मार्टफोन 4GB की रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसमें 48-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है.

OPPO F17 Series

ओप्‍पो 2 सितंबर को एफ17 सीरीज स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगा. इसके तहत दो फोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro बाजार में उतारे जाएंगे. कंपनी ने एफ17 सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है. इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम रहने की उम्‍मीद है. फोन में पीछे की तरफ 4 कैमरे और फ्रंट में दो कैमरे होंगे. इन दोनों नये स्‍मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी मिलने की उम्‍मीद है.

Infinix Note 7 और Note 7 Lite

Infinix भी सितंबर में दो नये स्‍मार्टफोन लॉन्‍च करेगी वाली है. Infinix Note 7 में 6.95 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम मिलने की उम्‍मीद है. वहीं, Infinix Note 7 Lite में 6.6 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन, मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम जैसी खूबियां हो सकती हैं. इनफिनिक्‍स के इन दोनों फोन में 18 वॉट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी.

Also Read: Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन

Realme 7 Series

Realme 7 Series के तहत 3 सितंबर को Realme 7 और Realme 7 Pro स्‍मार्टफोन्‍स लॉन्‍च होंगे. रियलमी ने टीजर में जानकारी दी है कि इन दोनों स्मार्टफोन्स में 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. लीक रिपोर्ट्स में कहा गया है क‍ि रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्‍वॉड-रियर कैमरा सेटअप, 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4500mAh बैटरी जैसी खूबियां होंगी. वहीं, लीक्‍स में दावा किया गया है क‍ि रियलमी 7 में मीडियाटेक हेलियो G95 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, 64 मेगापिक्‍सल मेन कैमरे के साथ क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh बैटरी मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें