32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Bharat V2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4G फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का

Jio Bharat V2 Launch Price Features Specifications - रिलायंस जियो कंपनी जियो भारत को सबसे सस्ता फोन बता रही है. यह 999 रुपये के दाम पर उपलब्ध है. कंपनी ने जियो भारत के लिए मासिक प्लान भी सबसे सस्ता रखा है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए ग्राहकों को 123 रुपये चुकाने होंगे.

Jio Bharat V2 – Price Features Specifications : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नया 4जी फोन (New 4G Phone) जियो भारत V2 (Jio Bharat V2) लॉन्च किया है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी ने जियो भारत को 999 रुपये (Jio Bharat Price) में भारतीय बाजार में पेश किया है. रिलायंस जियो का इरादा जियो भारत को 6500 तहसीलों पर ले जाने का है. कंपनी ने जियो भारत V2 4जी फोन (Jio Bharat 4G Phone) के दम पर 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने 7 जुलाई से जियो भारत का बीटा ट्रायल शुरू करने का ऐलान किया है.

Jio Bharat V2 Price & Offers

रिलायंस जियो कंपनी जियो भारत को सबसे सस्ता फोन बता रही है. यह 999 रुपये के दाम पर उपलब्ध है. कंपनी ने जियो भारत के लिए मासिक प्लान भी सबसे सस्ता रखा है. 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए ग्राहकों को 123 रुपये चुकाने होंगे. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन आधा जीबी के हिसाब से 14 जीबी 4जी डेटा मिलेगा. जियो के इस प्लान की तुलना दूसरे ऑपरेटर्स से करें, तो उनके वॉयस कॉल और 2जीबी वाले मासिक प्लान्स की शुरुआत 179 रुपये से होती है. इसके साथ ही, जियो भारत के वार्षिक प्लान के तहत ग्राहक को 1234 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता रिचार्ज! 8 रुपये से कम खर्च में सालभर अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग
Undefined
Jio bharat v2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4g फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का 2
जियो फोन 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी सार्वजनिक मंचों से 2जी मुक्त भारत की वकालत करते रहे हैं. कंपनी ने 25 करोड़ 2जी ग्राहकों को 4जी में लाने के लिए जियो भारत प्लैटफॉर्म भी लॉन्च किया है. इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल दूसरी कंपनियां भी 4जी फोन बनाने के लिए कर सकेंगी. कार्बन ने इसका उपयोग शुरू भी कर दिया है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2जी फीचर फोन की जगह लोग जल्द ही 4जी भारत सीरीज के मोबाइल पर आ जाएंगे. आपको याद दिला दें कि 2जी ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी 2018 में भी जियोफोन लेकर आयी थी. जियो फोन आज 13 करोड़ से अधिक ग्राहकों की पसंद बना हुआ है. जियो भारत V2 से भी कंपनी को यही उम्मीदें हैं. कंपनी ने 7 जुलाई से जियो भारत V2 का बीटा ट्रायल शुरू करने की घोषणा की है.

Jio Bharat V2 Special Features

देश में निर्मित और मात्र 71 ग्राम वजनी जियो भारत V2 4जी पर काम करता है. इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं. मोबाइल में 4.5 सेंमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टाॅर्च मिलती है. जियो भारत V2 मोबाइल के ग्राहकों को जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन के साथ जियो-सावन के 8 करोड़ गानों का ऐक्सेस भी मिलेगा. ग्राहक जियो-पे के जरिये यूपीआई पर लेनदेन भी कर सकेंगे. भारत की कोई भी प्रमुख भाषा बोलने वाला ग्राहक जियो भारत V2 में अपनी भाषा में काम कर सकेगा. यह मोबाइल 22 भारतीय भाषाओं में काम कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें