13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Honda Activa का प्रीमियम एडिशन जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने दिखाया नये स्कूटर का टीजर

एक्टिवा के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कंपनी इसका नया मॉडल पेश करने को तैयार है. इसे लेकर होंडा ने ट्विटर पर न्यू एक्टिवा का एक टीजर पोस्टर जारी किया है.

Honda Activa 7G / Activa 6G Special Edition: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने ट्विटर हैंडल से नये एक्टिवा स्कूटर (Honda Activa) का टीजर जारी किया है. आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा देश के सबसे कामयाब स्कूटरों में से एक है. एक्टिवा के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए कंपनी इसका नया मॉडल पेश करने को तैयार है. इसे लेकर होंडा ने ट्विटर पर न्यू एक्टिवा का एक टीजर पोस्टर जारी किया है.

कौन-सी खूबियां हो सकती हैं?

होंडा ने एक्टिवा की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर टीज की है, उसमें नयी एक्टिवा का बस थोड़ा-सा बाहरी हिस्सा ही नजर आता है. ऐसे में इस बार नये मॉडल के इंजन या दूसरे फीचर्स में क्या बदलाव किये गए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिलती है. नयी एक्टिवा का एक्सटीरियर एक बार में तो देखने में Activa 6G जैसा ही लगता है. ऐसे में होंडा का यह नया स्कूटर Activa 6G का लिमिटेड एडिशन है या फिर Activa 7G या फ्यूचरिस्टिक Activa Electric है, कंपनी ने इस बारे में कोई संकेत नहीं दिया है. होंडा के इस नये स्कूटर में कौन-सी खूबियां हो सकती हैं, आइए जानते हैं-

New Honda Activa : कलर और वेरिएंट

होंडा ने इससे पहले भी एक पोस्टर रिलीज किया था. उसे देखकर लगता है कि नयी होंडा एक्टिवा का प्रीमियम एडिशन मैट ब्लू या डार्क कलर शेड में आ सकता है. अगर नयी एक्टिवा लिमिटेड एडिशन में आती है, तो इसमें स्टैंडर्ड और डीलक्स वेरिएंट के ऑप्शन भी मिल सकते हैं. वहीं, इसके डीलक्स वेरिएंट में Dio Sports की तरह अलॉय व्हील भी मिल सकते हैं.

फेस्टिव सीजन में लॉन्चिंग

नयी होंडा एक्टिवा की लॉन्च के बारे में बात करें, तो कंपनी अपना यह नया स्कूटर को त्योहारी सीजन के आसपास लॉन्च कर सकती है. एक्टिवा स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं आयी है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक लिमिटेड एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में लगभग 2,000 रुपये ज्यादा होती है. इसलिए अनुमान है कि अपकमिंग होंडा एक्टिवा के लिमिटेड मॉडल की कीमत भी स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले लगभग 2,000 रुपये ज्यादा हो सकती है. लेकिन अगर यह एक्टिवा 7जी हुई, तो इसकी कीमत में मौजूदा मॉडल से 10 हजार रुपये तक का फर्क आ सकता है.

Also Read: Honda Activa 7G स्कूटर जल्द भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगी ये खूबियां
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel