26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Maruti Suzuki की यह हैचबैक बनी देश की बेस्ट सेलिंग कार, Hyundai Creta SUV को पीछे छाेड़ा

Maruti Suzuki WagonR, Best Selling Car in June 2021, Hyundai Creta SUV: कोरोनावायरस लॉकडाउन (coronavirus lockdown) में ढील मिलने के बाद ऑटो सेक्टर (auto sector) ने जून में रफ्तार पकड़ी है. देश की तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े (car sales report June 2021) जारी किये हैं. इसमें मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की आठ कारों ने टॉप 10 में जगह बनायी है और इनमें टॉप पर है वैगनआर (WagonR).

Maruti Suzuki WagonR, Best Selling Car in June 2021, Hyundai Creta SUV: कोरोनावायरस लॉकडाउन (coronavirus lockdown) में ढील मिलने के बाद ऑटो सेक्टर (auto sector) ने जून में रफ्तार पकड़ी है. देश की तमाम प्रमुख कार निर्माता कंपनियों ने जून महीने में अपनी कारों की बिक्री के आंकड़े (car sales report June 2021) जारी किये हैं. इसमें मारुति सुजुकी (maruti suzuki) की आठ कारों ने टॉप 10 में जगह बनायी है और इनमें टॉप पर है वैगनआर (WagonR).

मई (may 2021) महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली ह्युंडई क्रेटा (hyundai creta) को पीछे छोड़ते हुए मारुति की वैगनआर (maruti suzuki WagonR) ने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में टॉप पर जगह बनायी है. हैचबैक सेगमेंट की कार मारुति सुजुकी वैगनआर का नया अवतार, इसके बूट स्पेस, केबिन स्पेस, माइलेज और फीचर्स की वजह से पसंद किया जा रहा है.

मारुति सुजुकी ने जून महीने में वैगनआर के 19,447 यूनिट्स बेचे हैं. वहीं, पिछले माह मारुति स्विफ्ट (maruti swift) को पीछे छोड़ने वाली ह्युंडई क्रेटा 7 नंबर पर खिसक गई है. ह्युंडई क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. यह मिड साइज एसयूवी (mid size SUV Creta) पिछले महीने टॉप पर थी. कंपनी ने जून महीने में इस कार की 9,941 यूनिट्स बेची.

Also Read: Maruti Wagon R जैसी कार ला रही Toyota, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Electric Vehicle

मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) को कौन-सी वजहें उसे सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार बनाती हैं? इसके लिए टॉल ब्वॉय (maruti suzuki tall boy car) लुक वाली इस कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (maruti suzuki WagonR features and specifications) की पूरी डीटेल हमें जाननी और समझनी होगी. आइए जानें-

मारुति सुजुकी वैगनआर 2 पेट्रोल और 1 सीएनजी इंजन ऑप्शंस में आती है. पेट्रोल वेरिएंट में 998 सीसी और 1197 सीसी के ऑप्शंस मिलते हैं, वहीं सीएनजी इंजन 1197 सीसी का है. इस कार में कंपनी ने मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है.

वैगनआर के फीचर्स की बात करें, तो इस कार में पीछे की तरफ 60:40 के रेशियो में बंटी हुई स्प्लिट सीटें जिनको फोल्ड करके कार के बूट स्पेस बढ़ाया जा सकता है. वैगनआर का 341 लीटर बूट स्पेस हैचबैक सेगमेंट में मौजूद तमाम कारों में सबसे ज्यादा है, जो बड़ी-बड़ी एसयूवी में भी नहीं मिल पाता.

Also Read: Maruti की सबसे सस्ती कार Alto आ रही नये अवतार में, मिलेंगी ये खास खूबियां

मारुति वैगनआर में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्टूडियो सिस्टम दिया गया है. इसके साथ ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की कनेक्टिविटी मिलती है. इसके अलावा कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एबीएस, ईबीडी, फ्रंट सीट्स पर ड्यूल एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिये गए हैं.

वैगनआर की माइलेज के बारे में बात करें, तो इसे लेकर कंपनी के दावे के अनुसार यह कार पेट्रोल इंजन पर 20.52 किलोमीटर और सीएनजी पर 32.52 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू होकर 6.32 लाख रुपये तक जाती है.

Also Read: Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी मिड साइज SUV लॉन्च करेगी Maruti Suzuki, जानें डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें