36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

65 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti Dzire कार, देनी होगी इतनी EMI

Maruti Swift Dzire: अगर आप इस बीतते साल में नयी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मारुति स्विफ्ट डिजायर कार खरीद सकते हैं. भारत में यह कार लगातार बेस्ट सेलर बनती है. यह मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान है. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं, तो 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसका बेस मॉडल (LXI Petrol) घर ले जा सकते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये (दिल्ली) है.

Maruti Swift Dzire: अगर आप इस बीतते साल में नयी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो मारुति स्विफ्ट डिजायर कार खरीद सकते हैं. यह मारुति की पॉपुलर कार मानी जाती है. भारत में यह कार लगातार बेस्ट सेलर बनती है. यह मारुति की कॉम्पैक्ट सेडान है. अगर आप यह कार खरीदना चाहते हैं, तो 65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद इसका बेस मॉडल (LXI Petrol) घर ले जा सकते हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.89 लाख रुपये (दिल्ली) है. Low डाउनपेमेंट पर मारुति स्विफ्ट डिजायर कार खरीद से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Maruti Swift Dzire 5 साल की लोन स्कीम

65 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद आपको प्रति माह 12,284 रुपये की ईएमआई भरनी होगी. इस दौरान आपका लोन अमाउंट 5,80,838 रुपये होगा और आपको कुल 7,37,040 रुपये देने होंगे. ब्याज के रूप में आपको 1,56,202 रुपये देने होंगे. बैंक पांच साल के लिए यह लोन अप्रूव करेगा और इसपर 9.8 फीसदी ब्याज दर लागू होगी.

Also Read: 25 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti की यह mini SUV कार, देनी होगी इतनी EMI

Maruti Swift Dzire 6 साल की लोन स्कीम

अगर आप इस कार को 6 साल के लोन पीरियड के लिए लेना चाहते हैं, तो आपको कुल 7,70,544 रुपये देने होंगे. आपको ब्याज के रूप में 1,89,706 देने होंगे. इस दौरान आपको प्रति माह 10,702 रुपये भरने होंगे.

Also Read: Cars Under 3 Lakhs: छोटी गाड़ियों की बड़ी डिमांड, जानें Alto Kwid Redi Go की कीमत फीचर्स माइलेज

Maruti Swift Dzire 7 साल की लोन स्कीम

अगर आप इस कार को 7 साल के लोन पीरियड के लिए लेना चाहते हैं, तो आपको कुल 8,04,972 रुपये देने होंगे. आपको ब्याज के रूप में 2,24,134 देने होंगे. इस दौरान आपको प्रति माह 9,583 रुपये चुकाने होंगे.

Also Read: Maruti Cars खरीदना हो तो देरी न करें, अभी सस्ती मिल रही गाड़ियां नये साल में हो जाएंगी महंगी

Maruti Swift Dzire पावर ट्रांसमिशन और माइलेज

इस कार में 1197 सीसी का इंजन लगा है, जो कि 88.5 बीएचपी जनरेट करता है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली यह कार 23.26 प्रति लीटर का माइलेज देती है. इसमें एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसी खूबियां दी गई हैं.

Also Read: Kia Sonet से Nissan Magnite तक, इस साल लॉन्च हुई ये शानदार SUV Cars, जानें कीमत और फीचर्स की हर डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें