30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To : यह सेटिंग कर देंगे तो फाेन में गलत चीजों से दूर रहेगा आपका बच्चा

How To Control Kids Phone - क्या आपका बच्चा भी जरूरत से ज्यादा फोन देखता है? गूगल प्ले के इन फीचर्स का इस्तेमाल कर आप अपने बच्चों की डिवाइस पर कंट्रोल रख सकते हैं.

how to set parental controls on google – आजकल के अधिकांश बच्चे दिनभर मोबाइल से चिपके रहते हैं. बच्चे ये चीजें दरअसल घर और परिवार से ही सीखते हैं. यही नहीं, कई पेरेंट्स कम उम्र में ही बच्चों के हाथ में मोबाइल पकड़ा देते हैं. आगे चलकर बच्चों की इसकी आदत लग जाती है. अगर आपका बच्चा भी जरूरत से ज्यादा फोन देखता है, तो हम आपको बताते हैं कुछ खास तरीके, जिन्हें आजमा कर आप अपने बच्चों की डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं.

गूगल प्ले पासवर्ड प्रोटेक्शन

गूगल प्ले अकाउंट पर पासवर्ड या पिन सेट करना जरूरी है. इससे बच्चे पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं कर पाएंगे. पासवर्ड प्रोटेक्शन एक सिक्योरिटी प्रॉसेस है, जो कंप्यूटर या मोबाइल के जरिये डेटा की सुरक्षा करता है. यह सिर्फ अधिकृत पासवर्ड वाले को डेटा तक पहुंचने की परमिशन देता है.

Also Read: Google जल्द बंद कर देगा ऐसे अकाउंट्स, जानें क्या है नयी पॉलिसी

गूगल प्ले फैमिली लाइब्रेरी

इससे आप फोन पर बच्चे की एक्टिविटी देख सकते हैं. इसके लिए आपको फैमिली ग्रुप बनाना होगा. सबसे पहले गूगल प्ले ऐप्लिकेशन खोलकर ऊपर दायीं ओर प्रोफाइल आइकॉन पर टैप करना है. अब सेटिंग में जाकर फैमिली पर क्लिक करने के बाद फैमिली लाइब्रेरी के लिए साइन अप करना है. उसके बाद स्क्रीन पर दिये निर्देशों का पालन करें. इस फीचर के जरिये गूगल प्ले से खरीदे गये ऐप्लिकेशन, गेम, फिल्में, टीवी शो पर नजर रख सकते हैं.

कंटेंट फिल्टरिंग

इंटरनेट पर ऐसे कई अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट भी मौजूद हैं, जो बच्चों के मस्तिष्क और व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं. ऐसे में गूगल पेरेंट्स को प्ले स्टोर पर जितना भी कंटेंट है, उसे फिल्टर कर सेटअप करने की अनुमति देता है. माता-पिता बच्चे की उम्र के आधार पर फिल्टर कस्टमाइज कर सकेंगे. इससे बच्चे अपनी उम्र के हिसाब से ही कंटेंट पायेंगे.

Also Read: Google Play Store पर आया ChatGPT App, ऐसे करें प्री-रजिस्टर

ऐप अप्रूवल

गूगल प्ले पर ऐप अप्रूवल एक ऐसा फीचर है, जो माता-पिता के बड़े काम का है. इसके जरिये बच्चे जो भी ऐप इंस्टॉल करने वाले होते हैं उनका रिव्यू, एक्सेप्ट और रिजेक्ट का नोटिफिकेशन माता-पिता के पास जाता है. इसके जरिये माता-पिता उन ऐप्स को कंट्रोल कर सकते हैं, जिन्हें बच्चा ऐक्सेस करता है.

पर्चेज अप्रूवल

गूगल प्ले स्टोर से बच्चे आमतौर पर बेवजह कई सारे ऐप्स और गेम डाउनलोड करते हैं. पैरेंट्स को भी पता नहीं चलता है कि उनके बच्चे मोबाइल पर कौन से गेम परचेज कर रहे हैं. ऐसे में गूगल प्ले का परचेज रिक्वेस्ट फीचर पेरेंट्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. बच्चे के अकाउंट में किसी भी खरीदारी को माता-पिता रिजेक्ट कर सकते हैं.

Also Read: ChatGPT और Google Bard को टक्कर देने आया Meta का AI लैंग्वेज मॉडल Llama2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें