29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Apple iPhone 12 सीरीज के 4 नये शानदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Apple iPhone 12 Launch : Apple ने अपने Hi, Speed इवेंट में चार नये iPhone लॉन्च किये हैं. इनमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. नये iPhones में A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है.

Apple iPhone 12 Launch : Apple ने अपने Hi, Speed इवेंट में चार नये iPhone लॉन्च किये हैं. इनमें iPhone 12, iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं. नये iPhones में A14 बायोनिक चिपसेट दी गई है.

आईफोन को पहली बार 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया है, जिससे इसकी स्पीड परफॉर्मेंस भी बेहतर हुई है. इस बार में iphone 12 सीरीज में यूजर्स को कैमरे और डिस्प्ले के साथ ही कई बदलाव दिखाई देंगे. ऐपल आईफोन 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की 30 अक्टूबर से भारत में बिक्री शुरू हो जाएगी. आइए जानें नये आईफोन्स की खूबियां-

iPhone 12

Apple ने नये iPhone को ब्लू, रेड, ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. iPhone 12 में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. ऐपल ने दावा किया है कि यह अब तक की सबसे टिकाऊ और बेहतरीन स्क्रीन है. iPhone 12 में ड्यूल कैमरा है. iPhone 12 को मजबूती देने के लिए इसपर सेरेमिक शील्ड लगा है. यह 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP वाइड एंगल लेंस से लैस है. इसका कैमरा कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरों को क्लिक करने में सक्षम होगा. iPhone 12 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Apple iPhone 12 सीरीज के साथ HomePod Mini लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iPhone 12 mini

Apple ने iPhone 12 mini को 5.4 और 6.1 इंच स्क्रीन साइज वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा है. ऐपल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे स्लिम, स्मॉल और फास्ट 5जी स्मार्टफोन है. इसमें iPhone 12 वाला प्रोसेसर और फीचर्स दिये गए हैं. भारत में iPhone 12 Mini के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये है. वहीं, इसका 128 जीबी स्टोरेज मॉडल कीमत 74,900 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन वाला टॉप-एंड मॉडल 84,900 रुपये में मिलेगा.

iPhone 12 Pro

Apple का iPhone 12 Pro मॉडल 6.5 इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है जबकि प्रो मैक्स 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. iPhone 12 Pro 12MP अल्ट्रावाइड + 12 वाइड एंगल लेंस + 12 टेलीफोटो लेंस से लैस है. iPhone 12 Pro के साथ MegaSafe वायरलेस ऐक्सेसरीज का सपोर्ट भी दिया गया है. इसके तहत मैग्नेटकली अटैच्ड चार्जर का इस्तेमाल किया जा सकता है. iPhone 12 Pro की कीमत 119,900 रुपये से शुरू होती है.

iPhone 12 Pro Max

Apple का iPhone 12 Pro Max मॉडल 6.7 इंच रेटिना डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. यह 6 GB रैम के साथ तीन मेमोरी स्टोरेज वेरिएंट्स 128GB, 256GB और 512GB में मिलेगा. iPhone 12 Pro Max में LiDAR सेंसर दिया गया है. इसे ऑग्मेंटेड रियलिटी इफेक्ट्स के लिए यूज किया जाएगा. सबसे एडवांस्ड आईफोन में 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है, जिसमें 65mm फोकल लेंथ है. इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन का सपोर्ट है और यह 87% बेहतर लो लाइट फोटोग्राफी कर सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 129,900 रुपये है.

Also Read: iPhone 12 का इंतजार खत्म, Apple का लॉन्च इवेंट Hi Speed 13 अक्टूबर को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें