36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Amazon Halo फिटनेस बैंड लॉन्च, आवाज सुनकर बता देगा कितने खुश हैं आप

Amazon Halo, Amazon Halo Fitness Band, amazon halo band, health, fitness, body scan, tone, emotion, activity, sleep, fitness band: अमेजन ने अपना नया फिटनेस बैंड हैलो Amazon Halo लॉन्च किया है. इस फिटनेस बैंड की खासियत यह है कि हर्ट रेट और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ यह बैंड बॉडी फैट के बारे में भी जानकारी देता है. यही नहीं, नया हैलो रिस्टबैंड न सिर्फ पारंपरिक बैंड की सिंपल ट्रैकिंग एक्टिविटी से लैस है, बल्कि हैलो यह भी पता लगाता है कि यूजर कितना खुश है.

Amazon Halo Band Price, Features: अमेजन ने अपना नया फिटनेस बैंड हैलो Amazon Halo लॉन्च किया है. इस फिटनेस बैंड की खासियत यह है कि हर्ट रेट और फिटनेस ट्रैकिंग के साथ-साथ यह बैंड बॉडी फैट के बारे में भी जानकारी देता है. यही नहीं, नया हैलो रिस्टबैंड न सिर्फ पारंपरिक बैंड की सिंपल ट्रैकिंग एक्टिविटी से लैस है, बल्कि हैलो यह भी पता लगाता है कि यूजर कितना खुश है.

यूजर की खुशी के स्तर का पता यह उसकी आवाज से लगाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक टूल्स और कई एडवांस्ड सेंसर से लैस अमेजन हैलो रिस्टबैंड इकट्ठा किये गए डेटा को जोड़ता है, और उसके अनुसार यूजर को उसकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक देता है. अमेरिका में इसकी कीमत 64.99 डॉलर्स यानी लगभग 4,764.40 रुपये है.

Amazon Halo फिटनेस बैंड में डिस्प्ले नहीं है. इसे एक ऐप के जरिये ऐक्सेस किया जाएगा. इस फिटनेस बैंड में बॉडी फैट, कार्डियो और वॉयस टोन ट्रैकिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं. इसमें बॉडी स्कैनिंग फीचर भी है, जिससे बॉडी फैट की जानकारी मिलेगी लेकिन उसके लिए पैसे देकर मेंबरशिप लेनी होगी.

Also Read: Amazon, Flipkart, JioMart को टक्कर देने आ रहा TATA Group, लॉन्च करेगा Super App

अमेजन के इस फिटनेस बैंड में वॉयस टोन के लिए दो माइक्रोफोन दिये गए हैं जिसे एक बटन के जरिये ऑफ और ऑन किया जा सकेगा. साथ ही, इसमें एक एलईडी इंडिकेटर लाइट भी है. इस बैंड का इस्तेमाल आईओएस और एंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स कर सकेंगे.

Amazon Halo में एक्सेलेरोमीटर दिया गया है और जाहिर है ये अमेजन का फिटनेस ऐप है, तो इसमें Alex इंटिग्रेशन भी दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईफोन के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. Amazon Halo को ब्लैक, ब्लू और पिंक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कंपनी के मुताबिक, ये फिटनेस बैंड स्विम प्रूफ है और इसमें 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें