26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Airtel की नयी सर्विस, UPI और कार्ड का झमेला खत्म, चेहरा दिखाकर होगा पेमेंट

Face Recognition Payment System By Airtel - पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Face Recognition Payment System By Airtel : तकनीक ने हमारी जिंदगी कितनी आसान कर दी है! बैंक से पैसे निकालने को ही ले लें. पहले बैंकों से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लगती थी. इसके बाद एटीएम आया. उसके बाद UPI बेस्ड पेमेंट ने लोगों की राह आसान बना दी. अब नयी टेक्नोलॉजी आयी है, जिसमें UPI, क्रेडिट या डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. आप केवल अपना चेहरा दिखाकर पेमेंट कर सकते हैं. Airtel Payment Bank ने यह सर्विस शुरू की है.

चेहरा दिखाकर कैसे होगा पेमेंट?

नयी फेस रिकग्निशन पेमेंट सर्विस के लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खुलवाना होगा. इसके बाद ग्राहक आधार नंबर और फेस दिखाकर पेमेंट कर पाएंगे. एयरटेल ने इसके लिए नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI के साथ पार्टनरशिप की है.

Also Read: QR Code और UPI भूल जाइए ! अब Smart Ring से कर सकेंगे कहीं भी Payment
आधार एनेबल्ड पेमेंट सर्विस

एयरटेल पेमेंट बैंक से यूजर्स फेस दिखाकर ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे. साथ ही, मिनी स्टेटमेंट और बैंक बैलेंस की जानकारी भी पा सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह कि जिनका एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट नहीं हैं, तो भी वे NPCI की गाइडलाइन के तहत पैसों का लेनदेन कर पाएंगे.

देना होगा आधार कार्ड नंबर

फेस रिकग्निशन के साथ यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आधार कार्ड नंबर देना होगा. इससे बैंक के लिए यूजर को वेरिफाई करना संभव हो सकेगा. इस सुविधा से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी, जिन्हें बैंक में बार-बार फिंगरप्रिंट मैच कराना पसंद नहीं.

Also Read: Amazon लाया नया बायोमेट्रिक पेमेंट सिस्टम, बस हाथ का इशारा होगा काफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel