23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : गड़बड़ी पर एसओ व आरओ को फोन लगायें चुनावकर्मी

निर्देश. चुनाव से जुड़े मतदानकर्मियों के अंतिम प्रशिक्षण के साथ मतदान शुरू, आज होगा समाप्त

आसनसोल.

आसनसोल लोकसभा सीट के अधीन सात विधानसभा क्षेत्रों में अवस्थित कुल 1901 बूथों पर तैनात होनेवाले मतदान कर्मचारियों के सामूहिक प्रशिक्षण के साथ उनके मतदान का कार्य शनिवार से शुरू हो गया, जो रविवार को समाप्त हो जायेगा. हर बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी के साथ तीन पोलिंग अफसर की तैनाती होती है. इन चारों को लेकर एक ग्रुप तैयार किया गया है. सभी ग्रुपों को यह जानकारी मिल गयी है कि उन्हें किस विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी मिली है.

मतदान के एक दिन पहले इन्हें बूथ की जानकारी दी जायेगी. बूथ पर तैनात होनेवाले सभी ग्रूपों के साथ रिजर्व में रहनेवाले अधिकारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया. चुनाव आरंभ होने से लेकर सारा सामान डीसीआरसी तक पहुंचाने तक कैसे क्या करना होगा? किसकी क्या जिम्मेदारी होगी? इसकी पूरी जानकारी दी गयी. पीठासीन अधिकारी को बताया गया कि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होते ही सबसे पहले सेक्टर ऑफिसर (एसओ) और रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को सूचित करें. पीठासीन अधिकारी के फाइल में ऑब्जर्वर, आरओ, एसओ, एआरओ, पुलिस आयुक्त (सीपी), सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित थाना प्रभारी का नम्बर का एक लिस्ट रहेगा. जरूरत के आधार पर पीठासीन अधिकारी किसी को भी फोन कर सकते हैं. आसनसोल सदर के महकमा शासक विश्वजीत भट्टाचार्य सहित अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया. पश्चिम बर्दवान जिला में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान कर्मचारियों को ग्रूप स्तर पर प्रशिक्षण का कार्य शनिवार को शुरू हुआ. शनिवार आसनसोल डीएवी पब्लिक स्कूल में आसनसोल उत्तर और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बूथों में तैनात होनेवाले मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ. बाराबनी, कुल्टी और जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण रविवार डीएवी स्कूल में ही होगा.

यहीं पर मतदान कर्मचारियों के वोट डालने की भी व्यवस्था है. प्रशिक्षण के बाद वे अपना वोट डालकर यहीं डाल देंगे. बाकी के दो विधानसभा रानीगंज और पांडवेश्वर के साथ बर्दवान दुर्गापुर सीट के लिए पश्चिम बर्दवान जिला में पड़नेवाले दो विधानसभा दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम के लिए नियुक्त मतदान कर्मचारियों का प्रशिक्षण दुर्गापुर में दिया जा रहा है. वहीं उनके वोट डालने की भी व्यवस्था है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें