24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की नकली मूर्तियां बेचने के आरोप में मुख्य आरोपी समेत दो हुए गिरफ्तार

सोने की नकली मूर्तियों को बेचने, धोखाधड़ी व पुलिस पर हमले की घटना के मुख्य आरोपी सद्दाम सरदार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.

संवाददाता, कोलकाता. सोने की नकली मूर्तियों को बेचने, धोखाधड़ी व पुलिस पर हमले की घटना के मुख्य आरोपी सद्दाम सरदार को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. बुधवार की देर रात को दक्षिण 24 परगना के कुलतली के चूपड़ीझाड़ा के बानीरधाल इलाका स्थित मछलियों के भेड़ी के पास बनी एक झोपड़ी से गिरफ्तार किया गया. उसके अलावा मन्नान खान नामक एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जो स्थानीय माकपा नेता बताया गया है. सद्दाम उसके ही ठिकाने में छिपा हुआ था. पुलिस पर हमले के मामले में अब तक सद्दाम समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस सद्दाम के भाई साइरुल सरदार उर्फ सायरुल समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह जानकारी बारुईपुर के पुलिस अधीक्षक पलाशचंद्र ढाली ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी. इसी दिन सद्दाम व मन्नान को बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 12 दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि इसी महीने जयनगर थाना क्षेत्र में बालों (हेयर) का कारोबार करने वाले नदिया के एक व्यवसायी से करीब 12 लाख रुपये की ठगी की वारदात हुई थी. जांच में पुलिस को सोने की नकली मूर्तियों को बेचने व लूट की घटनाओं से जुड़े उस गिरोह के सदस्यों के शामिल होने का पता चला, जिसके मुखिया होने का आरोप सद्दाम पर है. पिछले सोमवार को सद्दाम को पकड़ने के लिए पुलिस ने कुलतली थाना क्षेत्र के पयतारहाट इलाके में अभियान चलाया था, तब पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इसमें दो एसआइ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इनके नाम रबिया सरदार एवं मासूदा सरदार बताये गये हैं. रबिया आरोपी सद्दाम की पत्नी है. पुलिस पर फायरिंग करने का आरोप साइरुल पर है. जालाबेरिया-2 ग्राम पंचायत अंतर्गत पयतारहाट निवासी सद्दाम सरदार व उसके सहयोगियों के खिलाफ सोने की नकली मूर्तियों को बेचकर ठगने व लूट के अलावा अन्य आपराधिक घटनाओं के आरोप हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें