38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

TMC Jono Gorjon Sabha : ममता बनर्जी जनगर्जन सभा से लोकसभा उम्मीदवारों के नाम की करेंगी घोषणा

TMC Jono Gorjon Sabha Updates : लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल ने 'जनगर्जन सभा' का आह्वान किया है. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव को लेकर फूंकेंगी शंखनाद. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में

लाइव अपडेट

42 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर रहे हैं अभिषेक बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "... मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी .

पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफे पर ममता बनर्जी की टिप्पणी
इस मंच से पूर्व चुनाव आयुक्त अरुण गोयल को सलाम. क्योंकि वो बंगाल पर वोट के अन्याय को स्वीकार नहीं कर सकते थे.

तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, "मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा को कहना चाहता हूं, 'जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन'

अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला
अभिषेक बनर्जी ने विद्यासागर कॉलेज में विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने शिकायत की है कि बीजेपी ने बंगाली विरोधी को जन प्रतिनिधि बनाया है.

बंगाल को किसकी गारंटी चाहिए दीदी या मोदी : अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी का जनता से सवाल, बंगाल को किसकी गारंटी चाहिए दीदी या मोदी.

अभिषेक बनर्जी पहुंचे जनगर्जन सभा

तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता में पार्टी द्वारा आयोजित ब्रिगेड जनसभा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। तृणमूल ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 का चुनाव अभियान शुरू किया .

42 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित : मंत्री फिरहाद हाकिम

मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘हम लंबे समय बाद ब्रिगेड परेड ग्राउंड में रैली आयोजित कर रहे हैं. यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है. हमारी पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी एक संदेश देंगी जिसे हम पश्चिम बंगाल के हर गली-नुक्कड़ तक लेकर जाएंगे और राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर भाजपा की हार सुनिश्चित करेंगे.

धीरे-धीरे बढ़ रही है लोगों की भीड़ .

लोकसभा चुनाव में में 42 सीटों पर अकेले लड़ रही तृणमूल, उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेंगी ममता

तृणमूल नेता ममता बनर्जी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की आज घोषणा करेंगी. ममता ने रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल की ‘जनगर्जन सभा’ ​​से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकती है. कुछ दिन पहले बीजेपी ने राज्य की 42 में से 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की थी. रविवार को तृणमूल सभी 42 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने जा रही है.

भाषण शुरू होने से पहले ब्रिगेड में चल रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रम

ब्रिगेड में तृणमूल की जनगर्जन रैली में सुबह से ही महानगर के तमाम रास्तों पर जनसैलाब, प्रार्थियों का होगा ऐलान. कई नेता-विधायक होंगे पार्टी में शामिल. ममता-अभिषेक का गर्जन सुनने के लिए समर्थकों में गजब का उत्साह. विशाल पुलिसवाहिनी तैनात.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें