13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब पीने से एक की मौत, दो अस्वस्थ

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी के करलावैली चाय बागान में जहरीला शराब पीकर एक व्यक्ति की मौत व दो व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की खबर है. मृत व्यक्ति का नाम गहानु मुंडा (40) है. वह बागान के गुदाम लाइन निवासी है. हालांकि गहानु मुंडा की मौत एक महीने पहले हुई है, वही बेस्तार काछुआव प्रीतम कुजूर नामक दो […]

जलपाईगुड़ी. जलपाईगुड़ी के करलावैली चाय बागान में जहरीला शराब पीकर एक व्यक्ति की मौत व दो व्यक्तियों के अस्वस्थ होने की खबर है. मृत व्यक्ति का नाम गहानु मुंडा (40) है. वह बागान के गुदाम लाइन निवासी है.

हालांकि गहानु मुंडा की मौत एक महीने पहले हुई है, वही बेस्तार काछुआव प्रीतम कुजूर नामक दो व्यक्ति जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भरती है. दूसरी ओर, इस घटना के बाद चाय बागान के श्रमिकों की ओर से जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन कर बागान में जहरीला शराब की बिक्री पर रोक लगाने व अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. कोतवाली थाने के आइसी आशीष राय ने मामले की जांच का आश्वासन दिया. चाय श्रमिकों का कहना है कि सोहेल दास नामक एक व्यक्ति बीते कुछ महीनों से बागान के अंदर शराब का अवैघ करोबार चला रहा है. बागान निवासी अजय कंसारी ने बताया कि अंडे के काटरून के अंदर वह शराब की बोतलें रख कर अंडे सजा कर चाय बागान में रात के अंधेरे में ले आते थे.

सिर्फ यही नहीं वह नामी शराब के कंपनी का लेबर जहरीला शराब के बोतल पर लगा कर कम दाम में स्थानीय चाय श्रमिकों के पास बेच रहा है. इस बारे में कुछ दिन पहले भी स्थानीय लोगों की ओर से कोतवाली थाने में भी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसके बावजूद पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. श्री कंसारी ने आगे बताया कि सोहेल दास दो दिन पहले रात को बाइक में अवैध शराब लेकर बागान में घुसते वक्त रंगे हाथों पकड़ा गया था. स्थानीय लोगों के हाथ से तो वह बच निकला था, लेकिन उसके अंडे के काटरून से जहरीले शराब की कई बोतलें बरामद किये गये.

स्थानीय निवासी राजू सहानी ने बताया कि वर्ष 2012 से बागान में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद हो गयी थी. सोहेल दास बागान में नये सिरे से अवैध शराब का आयात कर रहा है. अवैध व जहरीला शराब पीकर हाल ही में गहानु मुंडा की मौत हुई है. जहरीला शराब पीकर बेस्तार कछुआ व प्रीतम कुजूर अस्पताल में भरती है. श्री सहानी ने आगे बताया कि जल्द से जल्द जहरीले शराब के कारोबार को बंद नहीं किया गया और सोहेल दास को गिरफ्तार नहीं कियागया, तो बागान में और भी जानें जा सकती है. दूसरी ओर सोहेल दास के पास से बरामद अवैध शराब की बोतलों को आबकारी विभाग के हाथों सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें