इस अवसर पर भाजपा के अतिरिक्त कांग्रेस के भी करीब 15 सौ समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि भाजपा की स्थिति पूरी तरह से बदतर हो गई है. टिकट को लेकर भाजपा में घमासान मचा हुआ है और सभी नेता आपस में लड़ रहे हैं. भाजपा सिलीगुड़ी में काफी कमजोर है और पार्टी का कोई अस्तित्व शहर में नहीं है.
श्री देव ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा, कांग्रेस तथा अन्य दलों के कई और नेता और समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगे. दूसरे दलों के कई बड़े नेता और समर्थक उनके संपर्क में हैं और उनके साथ बातचीत चल रही है. यहां उल्लेखनीय है कि ब्रिज किशोर सिंह टिकट काटे जाने पर जमकर हंगामा मचाया था.
भाजपा ने उन्हें 42 नंबर वार्ड से टिकट दिया था लेकिन दूसरे दिन ही उनका टिकट काटकर ताषी दोरजी लामा को दे दिया. ताषी दोरजी लामा दो दिन पहले ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. उसके बाद से जमकर मारामारी हुई थी. ब्रिज किशोर सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष रथीन्द्र बोस तथा महासचिव नंदन दास को उनके घर में बंधक बना लिया था. उनके साथ मारपीट भी की गई थी. उसके बाद भाजपा ने ब्रिज किशोर सिंह को पार्टी से बाहर निकाल दिया.