सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना पुलिस पर नाबालिग किशोरी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के बैनर तले थाने का घेराव किया गया. इस दौरान भाजयमो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. माटीगाड़ा थाना पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन […]
सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना पुलिस पर नाबालिग किशोरी के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के बैनर तले थाने का घेराव किया गया. इस दौरान भाजयमो कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
माटीगाड़ा थाना पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजयुमो कार्यकर्ता के साथ स्थानीय लोगों ने थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों के साथ नोंकझोक और तीखी झड़प भी हुई. बाद में प्रदर्शनकारियों ने थाना के सामने सड़क जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया.
भाजयुमो ने पुलिस पर लगाये गंभीर आरोप
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी के अध्यक्ष कंचन देवनाथ ने बताया कि परिवार वालों द्वारा थाना में लापता होने की शिकायत दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने बताया कि पुलिस अमीर-गरीब में भेदभाव कर रही है. अगर जूही के स्थान पर कोई करोड़पति की बेटी लापता हुई होती तो पुलिस की पूरी टीम उसे खोजने में लग जाती. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस तृणमूल का होकर काम कर रही है.
उन्होंने कहा कि माटीगाड़ा थाना से कुछ ही मीटर की दूरी पर पाकिस्तान मोड़ इलाके में दिन दहाड़े गांजा, ब्राउन सुगर व अन्य नशीली पदार्थों की खुलेआम बिक्री होती है. इसके साथ अक्सर इलाके में लड़कियों के छेड़छाड़ की घटना होती रहती है. उन्होंने कहा कि सब कुछ जानकर भी माटीगाड़ा थाना पुलिस मूकदर्शक बनी बैठी है.