मालबाजार : माल शहर के विख्यात शिवोहम बालाजी सेवा ट्रस्ट की ओर से गरीबों की भूख मिटाने को एक अनोखी मशीन लगायी गयी है. 21 लाख रुपये की लागत से लगायी गयी मशीन का नाम अपनी रोटी दिया गया है. इस मशीन से एक घंटे में 900 रोटियां बनती हैं. एक वाहन में रखी यह मशीन आठ घंटे तक लगातार सेवा देती है. इसमें आटा गूंथने से लेकर आटा बेलने ओर रोटी सेंकने तक की प्रक्रिया चलती है.
ट्रस्ट के सदस्य आनंद अग्रवाल ने बताया कि इस मशीन के जरिये गरीबों को रोटी मुफ्त में खिलायी जा रही है. यह वाहन माल महकमा के विभिन्न इलाकों में घुमकर गरीबों और असहायों में रोटी का वितरण करता है. उन्होंने बताया कि एक दिन में यह मशीन 7200 रोटियां बनाती है. इस वाहन में रखी मशीन को देखने के लिये लोग जमा हो जाते हैं.