मारपीट के चौथे रोज भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मालबाजार : क्रांति ग्राम पंचायत के सदस्य एवं तृणमूल नेता के हाथों पंचायत के कार्यकारी अधिकारी और प्रधान की प्रताड़ना के प्रतिवाद में पंचायत कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा. आरोप है कि घटना के चार रोज बीतने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपी पंचायत सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया है.
वहीं, एसडीओ ने कथित तौर पर कर्मचारियों से 20 नवंबर तक इंतजार करने के लिये कहा है. हालांकि आंदोलनकारियों का कहना है कि उनका धरना कार्यक्रम तब तक जारी रहेगा जब तक पुलिस कानूनी कार्रवाई नहीं करती है.
आरोप है कि क्रांति ग्राम पंचायत के सदस्य और तृणमूल युवा के नेता मेहेबूब आलम उर्फ बुलु ने पंचायत सचिव गोपाल मंडल और प्रधान अब्दुल मोतालेब से मारपीट करने के अलावा पंचायत कार्यालय में तोड़फोड़ की थी. उसके बाद ही सभी 12 ग्राम पंचायत के कर्मचारियों ने गुरुवार से ही माल बीडीओ के कार्यालय के बाहर धरना दे दिया है. यह धरना जारी रहने से ग्रामीण बिना काम कराये घर लौटने को मजबूर हैं. ये कर्मचारी तृणमूल नेता की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.
पंचायत कर्मचारियों के पक्ष से क्रांति ग्राम पंचायत के सचिव संजीव सरकार ने बताया कि प्रताड़ित करनेवाले व्यक्ति की गिरफ्तारी में ढिलाई बरती जा रही है. एसडीओ ने उन सभी को 20 नवंबर तक इंतजार करने के लिये कहा है. इसलिये उनका धरना भी 20 तक चलेगा.