दहशत के साये में जी रहे लोग
खोरीबारी : नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाके में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 70-80 हाथियों का झुंड जंगलों से निकल बस्ती इलाकों में प्रवेश कर तोड़फोड़ और फसलों का नुकसान कर रहा है.
बागडोगरा, केष्टपुर, किरणचंद्र, हाथीघीसा, कलाबाड़ी समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों के कारण लोग दहशत के साये में जी रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में रात के वक्त हाथी घरों को तोड़फोड़ करने के साथ फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. खास कर ठंड की शुरुआत होते ही इन इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ जाती है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों के झुंड की गतिविधियों पर नजर रख कर इलाकावासी आवागमन करते हैं. लोगों का यह कहना है कि दिन तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन रात में कब हाथी का झुंड हमला कर घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दे, यह कहना मुश्किल है. लोगों का यह भी कहना है कि कई बस्तियों के लोग तो रात भर जाग कर समय काट रहे हैं.
इस संबंध में वन्यप्राणी संरक्षण कमिटी के कर्माध्यक्ष अमर सिन्हा ने कहा कि सिर्फ हाथी ही नहीं, बल्कि वन और वन्यप्राणी सुरक्षा के लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. राज्य सरकार इस कमिटी को वार्षिक भत्ता भी प्रदान करती है. कमिटी को और अधिक सक्रिय बनाने और स्थानीय लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे वर्ष अभियान चलाया जाता है. वन्यकर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों को विशेष प्रशिक्षण दिये जाने पर भी विचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा होने पर हाथियों के उत्पात को बहुत हद तक रोका जा सकता है.