चकभृगु के डाकरा में 50 परिवारों ने सुरक्षित स्थानों में लिया आश्रय
Advertisement
भारी बारिश से बालुरघाट के कई इलाकों में बाढ़-जैसे हालात
चकभृगु के डाकरा में 50 परिवारों ने सुरक्षित स्थानों में लिया आश्रय बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में आत्रेयी, टांगन व पूनर्भवा नदियां लगातार बारिश से लबालब है. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई सतर्कता जारी नहीं किया गया है. सिंचाई विभाग से बताया गया है कि नदियां खतरे के निशान से एक मीटर नीचे […]
बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले में आत्रेयी, टांगन व पूनर्भवा नदियां लगातार बारिश से लबालब है. हालांकि प्रशासन की ओर से कोई सतर्कता जारी नहीं किया गया है. सिंचाई विभाग से बताया गया है कि नदियां खतरे के निशान से एक मीटर नीचे है. लेकिन लगातार भारी बारिश से नीचली इलाकों में पानी भर गया है.
आत्रेयी के समान चकभृगु ग्राम पंचायत के डाकरा सहित कई इलाके में जलजमाव से समस्या बढ़ गयी है. सोमवार तक इलाकों के 50 घर जलजमाव से प्रभावित हुए है. पीड़ित परिवार अपना जरूरी सामान लेकर ऊंची सड़क पर आश्रय ले रहे है. आरोप है कि घरों में पानी घुस गया है, लेकिन प्रशासन का किसी अधिकारी ने अबतक इनलोगों की सुध नहीं ली है. लोगों ने पेयजल सहित भोजन सामग्री के लिए प्रशासन से गुहार लगायी है. जिला सिंचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर स्वपन विश्वास ने कहा कि नदी खतरे के निशान से नीचे है. परिस्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement