15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे उत्साह के साथ मनी श्यामा प्रसाद जयंती

विभिन्न इलाकों में अलग-अलग तरीके से हुआ कार्यक्रम का पालन बिन्नागुड़ी/ नागराकाट/ कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न इलाकों में शनिवार को जनसंघ व भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपाइयों ने पूरे उत्साह के साथ मनायी. बानरहाट के यूबीआई रोड स्थित भाजपा एवं बीटीडब्ल्यूयू श्रमिक संगठन कार्यालय में इस मौके पर सदस्यता अभियान […]

विभिन्न इलाकों में अलग-अलग तरीके से हुआ कार्यक्रम का पालन

बिन्नागुड़ी/ नागराकाट/ कालचीनी : डुआर्स के विभिन्न इलाकों में शनिवार को जनसंघ व भाजपा के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपाइयों ने पूरे उत्साह के साथ मनायी. बानरहाट के यूबीआई रोड स्थित भाजपा एवं बीटीडब्ल्यूयू श्रमिक संगठन कार्यालय में इस मौके पर सदस्यता अभियान भी चलाया गया. भाजपा श्रमिक संगठन के केंद्रीय सचिव पारसनाथ बड़ाइक के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हुआ. श्री बड़ाइक कहा कि आज भाजपा जिस मुकाम तक पहुंची है, उसका श्रेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी को ही जाता है.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला सदस्य एवं श्रमिक संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष घूरन उरांव, तुलसी राम साहू, भाजपा नेता उज्जवल घोष सजल नंदी, दिनेश अग्रवाल, विशाल कुजूर, मोहम्मद हलीम मंसूरी श्रवण महली, जयराज आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसी प्रकार से एथलबाड़ी स्थित चेकपोस्ट दुर्गा नगर में भी श्यामा प्रसाद जयंती मनायी गयी, जिसमें विनोद राय सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
शनिवार को नाथुआ में अल्पसंख्यक मोरचा की ओर से इस मौके पर गरीब व मेधावी विद्यार्थियों में पुस्तकें और अन्य शिक्षण सामग्री प्रदान की गयीं. आयोजित कार्यक्रम में पुस्तकादि वितरण के अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर भाजपा के नागराकाटा दो नंबर मंडल अध्यक्ष निरंजन सरकार, अल्पसंख्यक मोरचा के राज्य सचिव सहिदुल इस्लाम, जलपाईगुड़ी जिला कमेटी के अध्यक्ष रशिदुल आलम, ओबीसी मोरचा के राज्य सचिव आशीष देवनाथ, महिला नेत्री आलो बर्मन राय ने रोशनी डाली. आयोजकों के पक्ष से नासिर खान, रेज्जाक मियां ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद का दर्शन पूरे देश का आदर्श है. हम लोग उनके अखंड भारत की विचारधारा को सभी जगह फैलाने के लिये कटिबद्ध हैं.
नागराकाटा ब्लॉक अंतर्गत आंगराभासा-1 ग्राम पंचायत इलाके में भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनायी गयी. शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में नागराकाटा ब्लॉक भाजपा दो नंबर मंडल कमेटी के अध्यक्ष निरंजन सरकार, अमूल्य राय, गौतम भुजेल, लक्खन उरांव, मारकेश मुंडा, कृष्ण छेत्री, महिला मोरचा की अध्यक्ष अनिता राय, सचिव बसंती छेत्री, मंदिरा छेत्री और अन्य उपस्थित रहे.
वहीं भाजपा मेटेली मंडल कमेटी की ओर इस मौके पर मेटेली बजार में सफाई अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में मेटेली मंडल के सचिव अमित छेत्री, उपाध्यक्ष सुभाष सार्की, नीलम थापा, सह-सचिव पूना भेंगरा, वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश सिंघल की खास उपस्थिति रही. अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती मनायी गयी.
कालचीनी रांगामाटी रोड स्थित भाजपा 8 नंबर मंडल कमिटि के कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रखंड की 9 नंबर मंडल कमेटी की ओर से हासीमारा और सताली इलाके में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें