21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

119 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा

सिलीगुड़ी : एनआरएस मेडिकल कॉलेज कांड के बाद डॉक्टरों के प्रदर्शन का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. सुरक्षा की मांग एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की दुहाई देकर राज्यभर में चिकित्सक इस्तीफा दे रहे है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के 119 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इससे एनबीएमसीएच में स्वास्थ्य परिसेवा पूरी […]

सिलीगुड़ी : एनआरएस मेडिकल कॉलेज कांड के बाद डॉक्टरों के प्रदर्शन का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. सुरक्षा की मांग एवं बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की दुहाई देकर राज्यभर में चिकित्सक इस्तीफा दे रहे है. शुक्रवार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के 119 डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इससे एनबीएमसीएच में स्वास्थ्य परिसेवा पूरी तरह चरमरा गयी है.यह भी बताया जा रहा है कि और भी डॉक्टर इस्तीफा दे सकते हैं.

एनआरएस मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों पर हमला एवं मुख्यमंत्री के बयान के खिलाफ शुक्रवार को भी जूनियर डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहा.

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में आपातकालीन विभाग के बाहर जूनियर डॉक्टर बदहाल सरकारी चिकित्सा व्यवस्था में सुधार एवं ढांचागत व्यवस्था की मांग पर धरना पर बैठे हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. मनोरोग विभाग के प्रमुख डॉ निर्मल बेरा, कार्यकारी विभागीय प्रमुख डॉ उत्तम मजुमदार समेत अन्य विभागों से कुल 119 चिकित्सकों ने एनबीएमसीएच सुपर डॉ कैशिक समाझदार को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
संवाददाताओं से बात करते हुए डॉ निर्मल बेरा ने कहा कि राज्य में सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत काफी बदहाल है. सरकारी अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक सुरक्षित नहीं है. जूनियर डॉक्टरों पर आये दिन हमले हो रहे हैं. डॉक्टर सेवा देने के लिए हर वक्त तैयार हैं. हम तो सरकार से सिर्फ सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें