ईटाहार : ईटाहार बानबोल उच्च विद्यालय के माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को लेकर विद्यालय में हलचल मच गयी. पहले दिन परीक्षा को ठीक-ठाक से बीता, लेकिन दूसरे दिन स्कूल में यह चर्चा फैल गयी कि यहां एक फर्जी परीक्षार्थी है. शिक्षकों ने उसे खोज निकाला. पूछताछ के बाद परीक्षा खत्म होने तक उसे प्रशासन की निगरानी विद्यालय में रखा गया. बाद में छोड़ दिया गया.
Advertisement
ईटाहार : माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी का खुलासा
ईटाहार : ईटाहार बानबोल उच्च विद्यालय के माध्यमिक परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी परीक्षार्थी को लेकर विद्यालय में हलचल मच गयी. पहले दिन परीक्षा को ठीक-ठाक से बीता, लेकिन दूसरे दिन स्कूल में यह चर्चा फैल गयी कि यहां एक फर्जी परीक्षार्थी है. शिक्षकों ने उसे खोज निकाला. पूछताछ के बाद परीक्षा खत्म होने तक […]
जानकारी मिली है कि बानबोल उच्च विद्यालय में इस बार राजग्राम उच्च विद्यालय, दुर्लभपुर चुन्नामाड्डी स्कूल सहित और दो स्कूलों का सेंटर पड़ा है. परीक्षा के दूसरे दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद एक छात्रा विद्यालय में प्रवेश की. खबर फैलने लगी की यह छात्रा फर्जी परीक्षार्थी है.
घटना की खबर पाकर बीडीओ राजू लामा, जिला प्रशासन के अधिकारी सहित अन्य विद्यालय में पहुंचे. सूत्रों से पता चला है कि राजग्राम उच्च विद्यालय की आरोपी छात्रा इस बार माध्यमिक के टेस्ट परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो सकी. इसके बावजूद वह रजिस्ट्रेशन कार्ड लेकर माध्यमिक परीक्षा देने पहुंच गयी. लेकिन विद्यालय के कक्षा में बैठने के बाद वह चुपचाप शौचालय में जाकर बैठ गयी.
छात्रा के आचरन से विद्यालय के शिक्षकों को उसपर शक हुआ तो उसने प्रधान शिक्षक विपुल मैत्र को मामले की जानकारी दी. इसके बाद शिक्षिकाओं ने शौचालय में जाकर छात्रा से पूछताछ किया.
तो पता चला कि छात्रा इस बार माध्यमिक के टेस्ट परीक्षा में सफल नहीं हो सकी. परिवार में डांट के डर से उसने मामले को दबा दिया. परीक्षा खत्म होने तक छात्रा को प्रशासन की निगरानी में स्कूल में ही बैठाकर रखा गया. परीक्षा खत्म होने पर उसे छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement