9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली की रात तीन घरों में चोरी से सनसनी

जलपाईगुड़ी : दिवाली की रात एक तरफ जहां लोग त्योहार मनाने में मग्न थे वहीं, चोरों का गिरोह तीन तीन घरों में हाथ साफ कर गये. इनमें शामिल हैं ट्रक टर्मिनल और शहर के एक पत्रकार. आरोप है कि दिवाली की शाम से ही पुलिसकर्मियों के विभिन्न जलसों में शामिल रहने का लाभ चोरों ने […]

जलपाईगुड़ी : दिवाली की रात एक तरफ जहां लोग त्योहार मनाने में मग्न थे वहीं, चोरों का गिरोह तीन तीन घरों में हाथ साफ कर गये. इनमें शामिल हैं ट्रक टर्मिनल और शहर के एक पत्रकार. आरोप है कि दिवाली की शाम से ही पुलिसकर्मियों के विभिन्न जलसों में शामिल रहने का लाभ चोरों ने बखूबी उठाया. इसको लेकर शहरवासियों में क्षोभ कायम है. वहीं, कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि तीनों की चोरी की वारदातों को लेकर पड़ताल शुरु कर दी गयी है.
चोरी की पहली घटना जलपाईगुड़ी के नेताजीपाड़ा मैदान में ट्रक टर्मिनल में घटी जहां गैरसरकारी वाहनों के साथ एनबीएसटीसी की बसें भी पार्क की हुई रहती हैं. गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने देखा कि गैरसरकारी ट्रकों में तोड़फोड़र कर उनमें से सारी बैटरी, डीजल और अन्य पुर्जे निकाल लिये गये हैं. ट्रक मालिकों का कहना है कि चोरों ने केवल गैरसरकारी वाहनों को ही निशाना बनाया है जबकि सरकारी बसों को छुआ तक नहीं गया है.
ट्रक मालिक विक्रम झा ने बताया कि ट्रक टर्मिनल में रात को नाइटगार्ड पहरा देता है. लेकिन उसके पहरे के दौरान यह कैसे संभव हुआ कि चोर ट्रकों के बैटरी और पुर्जों के साथ डीजल निकाल ले गये और गार्ड को भनक तक नहीं लगी? जबकि बगल में ही खड़ी सरकारी बसों को चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया. ट्रक मालिकों ने कोतवाली थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.
दूसरी ओर शहर के एक विशिष्ट पत्रकार प्रदीप सरकार के घर में भी दिवाली की रात चोरों ने घुसकर सामान्य रुपए और सामान चुराये हैं. जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि पुलिस मामलों की छानबीन कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें