10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटियास्तर का भोजन देने पर शिशु शिक्षा केंद्र में हंगामा

बच्चों से शौचालय साफ कराने का लगा आरोप अभिभावकों एवं इलाकावासियों ने किया विरोध-प्रदर्शन ईटाहार : शिशु शिक्षा केंद्र में घटिया स्तर का भोजन परोसने व स्कूली बच्चों से शौचालय साफ करवाने के आरोप में गुरुवार को अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. यह आरोप ईटाहार थाना के सुनियापाड़ा पश्चिम शिशु शिक्षा केंद्र की शिक्षिकाओं पर लगा. […]

बच्चों से शौचालय साफ कराने का लगा आरोप
अभिभावकों एवं इलाकावासियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
ईटाहार : शिशु शिक्षा केंद्र में घटिया स्तर का भोजन परोसने व स्कूली बच्चों से शौचालय साफ करवाने के आरोप में गुरुवार को अभिभावकों ने विरोध-प्रदर्शन किया. यह आरोप ईटाहार थाना के सुनियापाड़ा पश्चिम शिशु शिक्षा केंद्र की शिक्षिकाओं पर लगा. इलाकावासियों ने इस आरोप पर केद्र कि शिक्षिकाओं को कमरे में बंद कर दिया. साथ ही अभिभावकों के साथ शिक्षिकाओं का विवाद छिड़ गया.
स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि शिशु शिक्षा केंद्र में दिन पर दिन बच्चों को घटिया खाना खिलाया जाता है. इतना ही नहीं बच्चों से स्कूल के शौचालय की सफाई करवायी जाती है.
इस केंद्र में कुल 23 बच्चे है. इनके दोपहर के भोजन के लिए एक किलो चावल निर्धारित है. जिला शासक ने हाल ही में शिशु शिक्षा केंद्रों के मुआयने के बाद स्वच्छ व अच्छा भोजन देने के निर्देश दिये है. वहीं इलाकावासियों का आरोप है कि इस केंद्र में कभी अच्छा भोजन नहीं कराया जाता है. स्कूल के रसोइये ने बताया कि शिक्षिकाएं उन्हे जो देते है वह वही पकाती है. यहां ज्यादातर सब्जी नहीं पकाया जाता है.
केंद्र की प्रधान शिक्षिका स्वर्नाली ने आरोपों को खंडन करते हुए कहा कि यहां हमेशा अच्छा भोजन परोसा जाता है. बच्चों से शौचालय सफाई नहीं करायी जाती है. लेकिन उनसे कहा जाता है कि शौचालय के इस्तेमाल के बाद पानी गिरा दें. घटना की सूचना पाकर ईटाहार थाना पुलिस सहित ब्लॉक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. ईटाहार बीडीओ राजू लामा ने बताया की मामले की छानबीन की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें