33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जुलाई तक कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट की अस्थायी सर्किट बेंच जल्द शुरू होने जा रही है. रविवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने इसके लिए अस्थायी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया और विभिन्न पक्षों के साथ बैठक की. मुख्य न्यायाधीश के साथ न्यायाधीश नादिरा पाथियारा और तीन रजिस्ट्रार जनरल उपस्थित थे. बेंच […]

जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट की अस्थायी सर्किट बेंच जल्द शुरू होने जा रही है. रविवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ज्योतिर्मय भट्टाचार्य ने इसके लिए अस्थायी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया और विभिन्न पक्षों के साथ बैठक की. मुख्य न्यायाधीश के साथ न्यायाधीश नादिरा पाथियारा और तीन रजिस्ट्रार जनरल उपस्थित थे. बेंच के लिए भवन के निरीक्षण के दौरान साथ में पर्यटन मंत्री गौतम देव, जिलाधिकारी शिल्पा गौरीसरिया और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
इसी महीने राज्य के कानून मंत्री और मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में न्यायाधीशों का एक दल फिर से बुनियादी ढांचे का आखिरी निरीक्षण करने आयेगा.सुबह 10 बजे मुख्य न्यायाधीश के नेतृत्व में एक दल स्टेशन रोड पर बेंच के लिए अस्थायी बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने पहुंचा और दो घंटे तक उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया. उन्होंने इजलास में जजों के लिए किताब रखने की जगह, कंप्यूटर, साउंड सिस्टम की व्यवस्था करने और इजलास के बाहर दरवाजे के ऊपर इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का निर्देश दिया.
उन्होंने जल्द ही एक काफ्रेंस रूम तैयार करने को भी कहा. मुख्य न्यायाधीश के अस्थायी आवास की व्यवस्था रेसकोर्स पाड़ा में सिंचाई विभाग के तीस्ता भवन में की गई है. अपने आवास से मुख्य न्यायाधीश संतुष्ट दिखे और उन्होंने केवल बाथरूम में कुछ बदलाव करने को कहा. इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने जुबली पार्क में उत्तर बंगाल विकास विभाग की ओर से बनाये गये नये रेस्टहाउस का भी निरीक्षण किया.
मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बताया कि 31 जुलाई तक सारा काम खत्म कर लेने का लक्ष्य रखा गया है और अभी तक 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है. मुख्य न्यायाधीश और अन्य जजों ने जो सुझाव दिये हैं उनके मुताबिक जल्द ही सारा काम कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस महीने के बाद कुछ ही समय और लग सकता है. उन्होंने कहा कि स्थायी ढांचे का काम दुर्गा पूजा के बाद शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें