Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
सिलीगुड़ी. एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी. मृत युवक का नाम गणेश सरकार (22) है. वह आशीघर के फकदईबाड़ी इलाके का निवासी था. इस घटना में और एक युवक घायल हुआ है. घटना बुधवार दोपहर को सिलीगुड़ी के ईस्टन बाइपास के कानकाटा मोड़ इलाके में घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि […]
सिलीगुड़ी. एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गयी. मृत युवक का नाम गणेश सरकार (22) है. वह आशीघर के फकदईबाड़ी इलाके का निवासी था. इस घटना में और एक युवक घायल हुआ है. घटना बुधवार दोपहर को सिलीगुड़ी के ईस्टन बाइपास के कानकाटा मोड़ इलाके में घटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गणेश तथा उसके दोस्त गुड्डू घोष स्कूटी पर सवार होकर जलेश्वरी बजार की ओर जा रहे थे. लेकिन स्कूटी से गणेश का नियंत्रण खो जाने से वे दोनों रास्ते पर ही गिर गये. उसी वक्त पीछे से आ रहे सिक्किम नंबर के ट्रक ने गणेश को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद आशीघर आउट पोस्ट की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घातक गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर शव को सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भेज दिया. इस हादसे में घायल गुड्डू के सिर तथा हाथ में हल्की चोट आयी है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement