33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 वाम दलों की महारैली 12 को

विमान ने की सांप्रदायिक सौहार्द की अपील कोलकाता : माकपा, भाकपा (माले), एसयूसीआइ समेत 17 वामपंथी दलों की ओर से आगामी 12 जुलाई को महानगर में महारैली निकाली जायेगी. रैली अपराह्न करीब दो बजे से महाजाति सदन के निकट शुरू होगी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए धर्मतल्ला के पास समाप्त होगी. रैली […]

विमान ने की सांप्रदायिक सौहार्द की अपील
कोलकाता : माकपा, भाकपा (माले), एसयूसीआइ समेत 17 वामपंथी दलों की ओर से आगामी 12 जुलाई को महानगर में महारैली निकाली जायेगी. रैली अपराह्न करीब दो बजे से महाजाति सदन के निकट शुरू होगी जो महानगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए धर्मतल्ला के पास समाप्त होगी. रैली राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द के माहौल कायम रखे जाने के मांग पर निकाली जायेगी. इस बात की जानकारी राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने दी है.
रविवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने उत्तर 24 परगना जिला के बादुड़िया में बिगड़े हालात को लेकर राज्य सरकार व प्रशासन की भूमिका की आलोचना की है.
आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सांठगांठ है. सांप्रदायिक शक्तियां राज्य के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में जुटी हैं. बादुड़िया मसले को लेकर यदि पुलिस-प्रशासन पहले से ही सतर्क रहता तो शायद वहां विषम स्थिति पैदा नहीं हुई होती. माकपा समेत अन्य विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को बादुड़िया में जाने से रोकने के प्रश्न पर बसु ने कहा कि घटना के दौरान तृणमूल के स्थानीय नेताओं को इलाके से खदेड़ दिया गया था. ऐसे में विपक्षी दल का कोई प्रतिनिधिमंडल वहां पहुंचता तो संभवत: सत्तारूढ़ दल की गरिमा को ठेस पहुंचता. माकपा समेत वामपंथी दलों के प्रतिनिधि बादुड़िया में शांति की मांग पर वहां का दौरा करना चाहते थे.
वामपंथी नेता ने कहा कि बादुड़िया में शांतिपूर्ण माहौल कायम किये जाने को लेकर सर्वदलीय बैठक की मांग की गयी थी लेकिन राज्य सरकार की ओर से इस बारे मेें कोई पहल नहीं की गयी. उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. साथ ही महारैली में तमाम वामपंथी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्र समर्थक लोगों को शामिल होने का आवेदन किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें