29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB Crime News : बीरभूम में नाका चेकिंग में झारखंड से आयी कार से 1.35 लाख रुपये जब्त

WB Crime News : पुलिस के मांगने पर व्यापारी ना तो कोई दस्तावेज दिखा सका, ना ही स्रोत बता सका. इसके बाद पुलिस ने उक्त राशि जब्त कर ली और व्यापारी को यह कह कर छोड़ दिया कि इस राशि से संबंधित वैध कागजात लेकर आये. ध्यान रहे कि सूरीुचुआ नाका चेकपोस्ट से झारखंड की सीमा करीब है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : लोकसभा चुनाव के दो दौर का मतदान हो चुका है. आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में बीरभूम के रामपुरहाट थाने की पुलिस को नाका चेकिंग के दौरान फिर बड़ी कामयाबी मिली है. रामपुरहाट थाना क्षेत्र (Rampurhat police station area) के सूरीचुआ नाका चेकपोस्ट पर पुलिस ने झारखंड से आयी कार की तलाशी ली, तो अंदर बैठे व्यापारी के पास से एक लाख 35 हजार रुपये मिले. 500 रुपये के कुल 270 नोट थे.

पुलिस के पूछने पर झारखंड के दुमका का व्यापारी नहीं बता पाया स्रोत

इस संबंध में पुलिस के मांगने पर व्यापारी ना तो कोई दस्तावेज दिखा सका, ना ही स्रोत बता सका. इसके बाद पुलिस ने उक्त राशि जब्त कर ली और व्यापारी को यह कह कर छोड़ दिया कि इस राशि से संबंधित वैध कागजात लेकर आये. ध्यान रहे कि सूरीुचुआ नाका चेकपोस्ट से झारखंड की सीमा करीब है. मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी का नाम ओम प्रकाश बजाज है, जो झारखंड के दुमका का निवासी है.

Ayodhya News: पीएम मोदी 5 मई को आ सकते हैं अयोध्या, रामलला के दर्शन और रोड शो की तैयारी

ईट्टाग्राम के खेत में मां-बेटी के मिले रक्तरंजित शव

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान के मंगलकोट थाना क्षेत्र के ईट्टा ग्राम के खेत में मां व बेटी के रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों से सूचना पाकर मंगलकोट थाने की पुलिस वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. स्थानीय ग्रामीणों को लगता है कि मां-बेटी की हत्या (Murder) कर शव को यहां खेत में लाकर फेंक दिया गया था. मृतकों के नाम भवानी गोराई(37) व फूल कुमारी गोराई(13) बताये गये हैं. शवों की शिनाख्त व पंचनामे के बाद उन्हें कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया है.

हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि दोनों शवों के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं. इससे लगता है कि सिर पर किसी भारी अस्त्र से प्रहार कर हत्या की गयी है. हत्या के पीछे कौन व क्या इरादा है, इसकी पड़ताल में पुलिस लग गयी है. इस बीच, पुलिस को पता चला है कि भवानी गोराई और उसके जेठ के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इस हत्या के पीछे उसके जेठ का हाथ है या नहीं, इसकी तफ्तीश में जांच अधिकारी लग गये हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान मां-बेटी की हत्या से इलाके में माहौल गरमा गया है.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें