बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के मंगलकोट में तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में किसी विवाद को लेकर झड़प हो गयी. इसमें दोनों पक्षों के लोगों में जम कर लात-घूंसे चले. कुछ लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और एहतियात के तौर पर तृणमूल ब्लॉक कार्यालय में ताला लगा दिया है, ताकि फिर अप्रिय स्थिति ना बने. इलाके में उत्तेजना के मद्देनजर पुलिस के नेतृत्व में केंद्रीय वाहिनी गश्त कर रही है. मामले में गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है