कोलकाता. हेस्टिंग्स थाना क्षेत्र के द्वितीय हुगली सेतु से नदी में कूद कर एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की कोशिश की गयी. घटना शनिवार दोपहर 12.10 बजे की है. सूत्रों के अनुसार, महानगर के अब्दुल हलीम लेन का रहने वाला 38 वर्षीय एक युवक अपनी स्कूटी से कोलकाता से हावड़ा की ओर जा रहा था. विद्यासागर सेतु के मध्य पहुंचते ही उसने अपनी स्कूटी किनारे खड़ी की और नदी में कूद गया. युवक के नीचे कूदते ही नदी में मछुआरे उसकी ओर बढ़े. सूचना मिलते ही रिवर ट्रैफिक पुलिस और डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी स्पीड बोट की मदद से वहां पहुंची और युवक को नदी से बाहर निकाला गया. इसके बाद युवक को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

