हावड़ा. लिलुआ थाना अंतर्गत एनएस रोड स्थित एक आवासीय भवन के नीचे एक युवक को किसी ने गोली मार दी. घायल युवक का नाम राजेश सिंह (42) बताया गया है. गोली लगने के बाद बुरी तरह घायल अवस्था में उसे गोलाबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी गयी है. गोली पीड़ित युवक के पेट में लगी है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वह अपने घर की दिशा में जा रहा था, जब एक बाइक पर दो सवार युवक उसके करीब पहुंचे और उसे गोली मार दी. इससे पहले कि स्थानीय लोग वहां पहुंच पाते, हमलावर वहां से भाग निकले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक के अतीत की भी पड़ताल की जा रही है. वर्ष 2011 में पलाश दास हत्याकांड में उसका नाम आया था. हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी बल दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

