न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर कोलकाता मेट्रो रेलवे का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया कोलकाता . शुक्रवार को मेट्रो रेलवे का 41वां स्थापना दिवस मनाया गया. वर्ष 1984 में 24 अक्तूबर को एस्प्लेनेड और भवानीपुर (नेताजी भवन) के बीच भारत की पहली मेट्रो सेवा शुरू हुई थी. न्यू एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक शुभ्रांशु मिश्रा ने कोलकाता मेट्रो रेलवे के 41 वर्ष के सफर और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पीसीओ सत्यकी नाथ, सीपीआरओ मेट्रो रेलवे एस एस कन्नान के साथ मेट्रो रेलवे के विभिन्न विभागों के प्रमुख उपस्थित थे. फिल्म निर्देशक अशोक विश्वनाथन ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मेट्रो कोलकाता और उसकी संस्कृति से गहराई से जुड़ी हुई है और इसने भारत के अन्य हिस्सों में मेट्रो कनेक्टिविटी का मार्ग प्रशस्त किया है. मेट्रो परिसर को स्वच्छ रखने में यात्रियों की भागीदारी का संदेश फैलाने तथा यात्रियों को कागजी टिकट और टोकन के स्थान पर स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक जादू शो का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक सुभ्रांशु शेखर मिश्रा ने कई उम्मीदें साझा कीं. उन्होंने कहा कि ब्लू लाइन कोलकाता मेट्रो की सबसे पुरानी लाइन है. मेट्रो संचालन के दौरान हर दिन आने वाली समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए काम चल रहा है. उन्होने कहा कि ब्लू लाइन के आखिरी स्टेशन, कवि सुभाष और शहीद खुदीराम मेट्रो स्टेशन के मध्य रुका हुआ काम छठ पूजा के तुरंत बाद शुरू हो जायेगा. 40 साल पुरानी ब्लू लाइन की समस्याओं का समाधान राइट्स कर रहा है. ऑरेंज लाइन का विस्तार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ऑरेंज लाइन के विस्तार का काम चिंगड़ीहाटा के पास रुका हुआ है. यह काम नवंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है. राज्य सरकार से बातचीत के बाद तारीख तय कर दी गयी है. मेट्रो अधिकारियों को उम्मीद है कि दिसंबर 2026 तक एयरपोर्ट तक ऑरेंज लाइन शुरू हो जायेगी. पर्पल लाइन (जोका-धर्मतला) को 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

