13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला को मारी गोली, हालत गंभीर

महानगर के हरिदेवपुर इलाके में सोमवार सुबह हुई फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गोली लगने से 37 वर्षीय महिला मौसमी हाल्दार गंभीर रूप से घायल हो गयी.

विवाहेतर संबंध बनी वजह

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के हरिदेवपुर इलाके में सोमवार सुबह हुई फायरिंग की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. गोली लगने से 37 वर्षीय महिला मौसमी हाल्दार गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे पहले एमआर बांगुर अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. घटना की सूचना मिलते ही हरिदेवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुबह करीब 6.30 बजे एक बाइक सवार युवक ने मौसमी को पीछे से गोली मारी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी.पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह मौसमी हाल्दार मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उस पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल मौसमी ने गिरते समय हमलावर का नाम बबलू बताया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौसमी का अपने पड़ोसी बबलू घोष के साथ विवाहेतर संबंध था, जिसके बारे में पूरे मोहल्ले में चर्चा थी. आशंका जतायी जा रही है कि इसी संबंध में आयी दरार और आपसी विवाद इस हमले की वजह बनी.जांच में पता चला है कि बबलू घोष चिकन व्यवसाय से जुड़ा है. लगभग नौ साल पहले पत्नी की मौत के बाद उसका मौसमी से प्रेम संबंध बना था. बबलू की एक बेटी की शादी हो चुकी है. हाल के दिनों में मौसमी इस रिश्ते से अलग होना चाहती थी, लेकिन बबलू इसके लिए तैयार नहीं था. उल्टे वह उस पर परिवार छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव डाल रहा था. मौसमी के इनकार करने पर उसने गुस्से में यह खतरनाक कदम उठा लिया. बताया जाता है कि बबलू ने एक परिचित ग्राहक से अवैध हथियार लिया और सोमवार सुबह मौसमी को गोली मार दी.उधर, घटना के बाद आरोपी बबलू अपने घर से कुछ सामान लेकर किराये की कार से फरार हो गया. पुलिस ने कार के मालिक से पूछताछ की और वाहन की लोकेशन का पता लगाया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.हरिदेवपुर थाने के ओसी प्रसून दे सरकार और एडिशनल ओसी सुदीप्त देवघरिया के नेतृत्व में टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस को जानकारी मिली कि कार हावड़ा के पंचला इलाके की ओर जा रही है. पुलिस ने संदिग्ध कार को बीच रास्ते में रोक लिया. जांच में पाया गया कि बबलू घोष उसी कार में सवार था. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. पूरा ऑपरेशन सिर्फ तीन घंटे के भीतर सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel