15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 को पूर्व बर्दवान के दौरे पर जायेंगी सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर जिले के दौरे पर जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएम अगले सप्ताह पूर्व बर्दवान जिले के दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 26 अगस्त को पूर्व बर्दवान जायेंगी, वहां वह प्रशासनिक समीक्षा बैठक के साथ सरकारी वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

कोलकाता.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर जिले के दौरे पर जा रही है. जानकारी के अनुसार, सीएम अगले सप्ताह पूर्व बर्दवान जिले के दौरे पर जायेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री 26 अगस्त को पूर्व बर्दवान जायेंगी, वहां वह प्रशासनिक समीक्षा बैठक के साथ सरकारी वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री बर्दवान हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम में कई गरीब परिवारों को जमीन के मालिकाना हक के दस्तावेज सौंपने के साथ ही प्रशासनिक बैठक भी करेंगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री पूर्व बद्र्धमान जिले में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगी. मुख्यमंत्री 26 अगस्त को सड़क मार्ग से ही बर्दवान जायेंगी और प्रशासनिक बैठक व कार्यक्रम के बाद उसी दिन शाम में कोलकाता वापस लौट आयेंगी.

सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन को राज्य सचिवालय नबान्न की ओर से मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना दे दी गयी है और आवश्यक तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel