कोलकाता. केंद्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर तृणमूल कांग्रेस की विवादास्पद टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है. शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि तृणमूल किसी भी तरह से एसआइआर को रोकना चाहती है. सुकांत मजूमदार ने सवाल उठाया कि क्या सिर्फ एसआइआर की वजह से किसी की मौत हुई है? यह सिर्फ एक राजनीतिक मांग है. तृणमूल कांग्रेस किसी भी तरह से एसआइआर को रोकना चाहती है. अगर कोई अवैध रूप से कोई लाभ लेता है और आप उसे रोकने की कोशिश करते हैं. स्वाभाविक रूप से वे इसका विरोध करेंगे. एसआइआर कई जगहों पर हो रहा है, लेकिन वहां कोई मौत नहीं हो रही है. इससे स्पष्ट है कि बंगाल में कुछ गड़बड़ करने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

