13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेट्रो की पटरियों पर भरा पानी घंटेभर मेट्रो सेवाएं रहीं बाधित

बुधवार का दिन भी कोलकाता मेट्रो रेलवे के यात्रियों की लिए परेशानी भरा रहा. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कालीघाट और नेताजी भवन स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरा देखा गया. थर्ड लाइन पर पानी भरने के बाद मेट्रो अधिकारियों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. ऐसे में मेट्रो सेवा लगभग घंटे भर के लिए बाधित रही.

कोलकाता

. बुधवार का दिन भी कोलकाता मेट्रो रेलवे के यात्रियों की लिए परेशानी भरा रहा. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह कालीघाट और नेताजी भवन स्टेशनों के बीच पटरियों पर पानी भरा देखा गया. थर्ड लाइन पर पानी भरने के बाद मेट्रो अधिकारियों ने तुरंत विद्युत आपूर्ति बंद कर दी. ऐसे में मेट्रो सेवा लगभग घंटे भर के लिए बाधित रही.

पानी भरने के कारण ब्लू लाइन यानी दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम खंड पर सेवाएं एक घंटे से ज्यादा समय तक बाधित रहीं. एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वाह्न करीब 11:20 बजे ब्लू लाइन के भूमिगत हिस्से में पटरियों पर पानी भरने के कारण ट्रेनों की आवाजाही आंशिक रूप से रोक दी गयीं. हालांकि इस दौरान दक्षिणेश्वर से मैदान और महानायक उत्तम कुमार (टॉलीगंज) से शहीद खुदीराम स्टेशन तक अप और डाउन दोनों खंडों में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध थीं.

एक अधिकारी ने बताया कि रात भर हुई भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ है. मेट्रो अधिकारियों ने जमे पानी को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य शुरु किये. जिसके बाद प्रभावित हिस्से में फिर से सेवाएं बहाल हो गयीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel