नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने राज्य की भूमिका पर उठाये सवाल कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना को आठ महीने से अधिक समय बीत चुका है. लेकिन अब तक मृत डॉक्टर के माता-पिता को डेथ सर्टिफिकेट नहीं मिला है. इसे लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाया. उन्होंने गुरुवार शाम को अपने एक्स हैंडल पर एक लंबी पोस्ट में लिखा है कि मौत के आठ महीने बाद भी डॉक्टर के माता-पिता को उनकी बेटी का मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिला है. उन्हें सरकारी विभागों का चक्कर लगाना पड़ रहा है और अधिकारी एक टेबल से दूसरे टेबल पर भेज रहे हैं. अभया का निधन नौ अगस्त 2024 को हुआ था. उसी दिन तृणमूल नेताओं और कोलकाता पुलिस ने जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया. वहीं, तृणमूल ने भाजपा नेता शुभेंदु के आरोपों का जवाब दिया है. कोलकाता नगर निगम के डिप्टी मेयर अतिन घोष ने मौत के मुद्दे पर राजनीति करने के लिए विपक्ष के नेता की आलोचना की है. उन्होंने मृत डॉक्टर के माता-पिता को सहायता देने का आश्वासन भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है